Bihar News : बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी द्वारा पहले ही बिहार में गठबंधन को लेकर तमाम बातें स्पष्ट की जा चुकी हैं. ऐसे में अब किसी नेता का बिहार में कांग्रेस के गठबंधन करने या अकेले चुनाव में उतरने पर कोई सवाल करने का मतलब नहीं रह जाता है. उन्होंने कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने पार्टी से कई तीखे सवाल किए हैं.
तारिक अनवर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व से बड़ा सवाल किया था. उन्होंने 10 फरवरी को किए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि 'कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है.'
उनके इसी पोस्ट पर अखिलेश सिंह ने कहा कि तारिक अनवर ने किस सन्दर्भ में पोस्ट किया था यह नहीं पता. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को राहुल गांधी ने तारिक अनवर की मौजूदगी में कहा था कि हम गठबंधन के साथ बिहार में चुनाव लड़ेंगे.ऐसे में अब आगे इस पर कोई बात नहीं होनी चाहिए. वहीं संगठन में बदलाव के तारिक अनवर के सवाल पर भी अखिलेश ने कहा कि इस दिशा में प्रक्रिया हो रही है.
दिल्ली और बिहार चुनाव के बीच आसमान जमीन का अंतर बताते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि पिछले बिहार चुनाव का अगर आकलन करें तो नीतीश के नेतृत्व वाले गठबंधन को मात्र 12 हजार ज्यादा वोट आया था. उसके पीछे भी मतगणना के दिन शाम तीन बजे के बाद बहुत कुछ हुआ था. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 39 सीटें जीती लेकिन इस बार सीट घटकर 30 हो गया. यानी उनकी सीटें घट गई. अब बिहार में नीतीश को सीएम का चेहरा बनाकर चुनाव में उतरने पर एनडीए को और बड़ा झटका लगेगा क्योंकि बिहार में शासन प्रशासन में गिरावट आई है.
NDA में होगी टूट
अखिलेश् सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले एनडीए में टूट हो सकती है. उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने का दावा करने वाले विपक्षी दलों को ही झटका लग सकता है. उनके ही घटक दलों में एक- दो हमसे हाथ मिला सकते हैं.
पीएम मोदी ने बिहार को ठगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी के बिहार दौरे के पहले अखिलेस सिंह ने कहा कि पिछले 11 सालों में बिहार के लिए इन लोगों ने कुछ नहीं किया. अब चुनाव आ रहा था तो फिर से बिहार आ रहे हैं. पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया. बिहार बद से बदत्तर स्थिति में चला गया. बिहार में चीनी मिल खोलना हो या विशेष राज्य का दर्जा देने की बातें या फिर विशेष पैकेज देने की बातें सब छलावा साबित हुआ है.
धीरज की रिपोर्ट