Bihar News : 'बस खोखले सुशासन की बात असल में खून से रंगा है हाथ'. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर यह तंज तेजस्वी यादव ने कसा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दावा किया कि अब बिहार में लड़का-लड़की रात के 11 बजे भी आराम से घूमते हैं जबकि वर्ष 2005 के पहले ऐसा नहीं होता था. सीएम नीतीश के निशाने पर लालू-रबड़ी शासन काल रहा. लेकिन नीतीश कुमार के इस दावे को झूठ बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार पलटवार किया.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को सच्चाई से इतनी नफ़रत है कि वो झूठ और झूठ के साए में ही जीना चाहते है. इन्हें वास्तविकता और जमीनी सच्चाई से कोई मतलब नहीं है. अगर वो होशमंद होंगे तो बिहार में घटित प्रतिदिन अपराध के आंकड़े देख उनकी रूह काँप जाती.
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पोस्टर जारी करते हुए सिर्फ 12 फरवरी को में बिहार में घटित अपराध की घटनाओं का जिक्र किया है जिसमें हत्या, बलात्कार, जान से मारने की धमकी, लड़कियों का अपरहण, उनकी आबरू की कीमत लगाने जैसी कथित घटनाओं को इंगित किया है.
तेजस्वी ने घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया है कि 12 फ़रवरी 2025 को गोपालगंज में स्कूल से लौट रही जुड़वा बहनों की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंका. 12 फ़रवरी 2025 को बिहार में पंचायत ने लगाई नाबालिग लड़की की आबरू की क़ीमत, 1.11 लाख में तय हुई डील. 12 फ़रवरी 2025 को घर में अकेली महिला को बनाया हवस का शिकार, विरोध करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी. 12 फरवरी 2025 को बिहार के अलग अलग इलाक़ों से तीन लड़कियों का हुआ अपहरण.
सीएम नीतीश ने क्या कहा
सीएम नीतीश ने विकास मित्रों के क्षमतावर्द्धन कार्यक्रम में कहा था कि समाज के सभी तबके एवं सभी क्षेत्रों के उत्थान के लिए हमलोग लगातार काम कर रहे हैं। हमलोगों के सरकार में आने के पहले क्या स्थिति थी, सभी लोग जानते हैं। शाम के वक्त लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे। अब लोग देर रात तक घूम फिर रहे हैं और अपना कारोबार कर रहे हैं।
रंजन की रिपोर्ट