Bihar Politics: राहुल-तेजस्वी की यात्रा में बड़ा फेरबदल, लालू यादव सासाराम से वोट अधिकार यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी, सियासी हलचल तेज
Bihar Politics: तेजस्वी-राहुल की वोट अधिकार यात्रा में फेरबदल किया गया है। अब यात्रा में लालू यादव भी शामिल होंगे। राहुल-तेजस्वी और लालू थोड़ी देर में सासाराम के लिए रवाना होंगे। जहां वे वोट अधिकार यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे ।

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी हलचल तेज है। महागठबंधन आज से अपनी सबसे बड़ी राजनीतिक मुहिम की शुरुआत करने वाली है। सासाराम से महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा शुरु होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 16 दिनों तक चलने वाली ‘वोट अधिकार यात्रा’ में एक साथ नजर आएंगे। इस यात्रा में भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
लालू यादव भी यात्रा में होंगे शामिल
सूत्रों की मानें तो राहुल-तेजस्वी की इस यात्रा की शुरुआत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से रोहतास पहुंचेंगे और वहीं से यात्रा की औपचारिक शुरुआत होगी। वहीं दिल्ली से थोड़ी देर में राहुल गांधी भी पटना पहुंचेंगे। जिसके बाद पटना से हेलीकॉप्टर से सासाराम जाएंगे। इस मौके पर महागठबंधन के तमाम घटक दलों के बड़े नेताओं की मौजूदगी रहने की संभावना है। यात्रा का मकसद बिहार चुनाव से पहले जनता से सीधे संवाद करना और विपक्ष को एकजुट संदेश देना बताया जा रहा है।
तीन दिन का ब्रेक, पहली बार राहुल का 13 दिन बिहार प्रवास
विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा 16 दिनों में 25 जिलों की परिक्रमा करेगी। यात्रा के दौरान तीन दिन (20, 25 और 31 अगस्त) का ब्रेक तय किया गया है। इन दिनों राहुल गांधी बिहार से बाहर रहेंगे, लेकिन शेष 13 दिन वे लगातार बिहार में ही प्रवास करेंगे। राहुल गांधी की राजनीति में यह पहली बार होगा जब वे इतने लंबे समय तक लगातार बिहार में सक्रिय रहेंगे। इससे महागठबंधन के लिए बिहार चुनाव की अहमियत साफ झलकती है।
यात्रा का मार्ग और दायरा
राहुल-तेजस्वी की यह यात्रा दक्षिण बिहार से शुरू होकर उत्तर बिहार तक जाएगी और राजधानी पटना में एक बड़े जनसभा के साथ समाप्त होगी। इस दौरान वे 25 जिलों में 1300 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के लिए विशेष अभियान गीत लॉन्च किया है, जिसमें उनके नेतृत्व में ‘बिहार विजय’ की कामना को स्वर दिया गया है। यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेता जनता से संवाद कर उनकी राय भी जानेंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट