Bihar News: कुंभ एक्सप्रेस से पुलिस ने दर्जनों लावारिस बैग को किया बरामद, खोला तो उड़े होश, फिर जो हुआ...

Bihar News: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी हर जगह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी अवैध तस्करी के कारोबार भी जोरो शोरो से चल रहे हैं, इसी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

रेल पुलिस
रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई- फोटो : reporter

Bihar News:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 'नशामुक्त बिहार' के सपने को एक बार फिर झटका लगा है। आठ साल की पूर्ण शराबबंदी के बावजूद, राज्य में अवैध शराब का धंधा लगातार फल-फूल रहा है। ताजा मामला सामने आया है कुंभ एक्सप्रेस ट्रेन से जहां रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन रेड चलाकर अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है।

कुंभ एक्सप्रेस में लावारिस बैगों में मिली शराब

पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल पुलिस को सूचना मिली थी कि बक्सर और दानापुर के बीच यूपी से तस्करी कर लाई जा रही शराब को ट्रेन के जरिए पहुंचाया जा रहा है। सूचना के आधार पर कुंभ एक्सप्रेस की तलाशी ली गईय जहां ट्रेन के बाथरूम स्पेस, एंट्री और एग्जिट गेट के पास दर्जनों लावारिस बैग बरामद किए गए। इन बैगों में अवैध शराब की भारी खेप मिली। रेल एसपी ने बताया कि बरामदगी के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही जिम्मेदार तस्करों और उनके नेटवर्क की गिरफ्तारी की जाएगी।

ऑपरेशन क्लीन और रेड के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई

रेल पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन रेड के तहत रेल मार्ग से शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की तस्करी में व्यापक नेटवर्क और योजनाबद्ध तरीके से काम होता है और संभावना है कि इसमें रेल कर्मियों की मिलीभगत भी हो सकती है।

सवालों के घेरे में शराबबंदी की सफलता

राज्य में शराबबंदी को लागू हुए आठ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन बड़े माफिया और तस्कर गिरोह जो अन्य राज्यों में बैठे हैं अब भी बिहार में सड़क और रेल मार्गों के जरिए अवैध शराब की खेप भेज रहे हैं। विपक्ष भी लगातार सरकार पर शराबबंदी कानून की विफलता का आरोप लगाता आ रहा है। रेल पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बिहार में शराबबंदी कानून को तोड़ने वाले लगातार सक्रिय हैं, और सरकार को अब जमीनी स्तर पर सख्त निगरानी और जवाबदेही तय करनी होगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट