Bihar News: भैंस चराने गए दो भाई नदी में बहे, एक की बची जान, दूसरा लापता, मचा कोहराम
Bihar News: नवादा में भैंस चराने गए दो भाई नदी में बह गए। वहीं दोनों भाइयों में से एक की जान बच गई लेकिन दूसरा भाई लापता हो गया। फिलहाल उसकी तलाश जारी है।

Bihar News: नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में ताजपुर गांव के पास सकरी नदी में एक चरवाहा बह गया। लापता चरवाहे की पहचान ताजपुर गांव के 66 वर्षीय रामौतार यादव के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब रामौतार यादव अपने छोटे भाई लखन यादव के साथ भैंस चराने नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव की ओर जा रहे थे।
रामौतार यादव हुए लापता
नदी पार करते समय दोनों भाई तेज धार में बह गए। लखन यादव कुम्हरावां गांव के पास नदी से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन रामौतार यादव लापता हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
नदी में बने है खतरनाक गढ्डे
SDRF की टीम की प्रतीक्षा की जा रही है। पुलिस और ग्रामीण मिलकर रामौतार की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, सकरी नदी से अवैध बालू उठाव के कारण नदी में कई खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों के कारण पहले भी कई डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट