Ration Card News : बिहार में डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का रद्द होगा राशन कार्ड, विभाग ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला...

Ration Card News : बिहार में डेढ़ करोड़ उपभोक्ताओं का राशन कार्ड रद्द हो जायेगा. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक नोटिस जारी कर साफ साफ़ कह दिया है की करोड़ों उपभोकातों का राशन कार्ड रद्द हो जायेगा....पढ़िए आगे

Ration Card News : बिहार में डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं का
रद्द होगा राशन कार्ड - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : बिहार में डेढ़ करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं. दरअसल राशन कार्ड धारकों के लिए केआईसी के लिए 31 मार्च का तक का समय दिया गया था. लेकिन इस दिन तक राज्य के करीब एक करोड़ राशन कार्ड धारकों ने केआईसी नहीं कराया है. अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि जो 31 मार्च तक ऐसा नहीं किया है, वो लोग अब राशन कार्ड सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. 

विभाग ने साफ़ तौर पर कहा है की समय सीमा पूरा होने के पहले तक राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है या जिन्होंने 31 मार्च तक केवाईसी नहीं कराया है. वैसे लोगों को अब मौका नहीं दिया जायेगा. एक अप्रैल के बाद राशन कार्ड धारकों के नाम काट दिए जायेंगे. शुरुआत में केवाईसी के लिए राशन की दुकानों पर पीओएस मशीनों के ज़रिए सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन कुछ समस्याओं के चलते फ़ेशियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू करनी पड़ी. इन प्रयासों के बावजूद, 1.5 करोड़ से ज़्यादा कार्डधारकों ने अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है. 

NIHER

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने साफ़ कर दिया है की राशन कार्ड का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिलना चाहिए. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना एक आवश्यक कदम बन गया है. इसके मद्देनजर कार्डधारकों से आग्रह किया जाता रहा कि वे सेवाओं में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए अपना ई-केवाईसी तुरंत पूरा करें, लेकिन लोगों ने विभाग के आग्रह को बार बार नजर अंदाज किया है.

Nsmch