खेसारी यादव से नाराज रवि किशन, कहा – छोटा भाई अधर्मी हुआ तो वाण चलेगा, स्वार्थ के लिए विचार बदलने का आरोप

खेसारी यादव से नाराज रवि किशन, कहा – छोटा भाई अधर्मी हुआ तो

Patna  - बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरे भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव से सांसद  रवि किशन खफा हैं। उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। खेसारी  यादव  को अपना छोटा भाई बतानेवाले रवि किशन ने आरोप लगाया कि हिंदुत्व का नाम लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में नाम कमाया और अब बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे खेसारी  यादव   पर बड़ा हमला करते हुए महाभारत का जिक्र किया। कहा कि छोटा भाई अधर्म करेगा तो उस पर वाण चलेगा। 

सनातन के नाम पर कमाया नाम, अब सीता मंदिर का विरोध

चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंचे रवि किशन ने कहा कि हमने उन्हें छोटा भाई कहा था। भोजपुरी इंडस्ट्री में सनातन के नाम पर नाम कमाया। अब उनके साथ चले गए जो राम मंदिर का विरोध करते थे। सीता माता के मंदिर का विरोध करते हैं। भाई भी अगर अधर्मी हो जाएगा तो वाण चलेगा। सनातन विरोधियों का जनता जमानत जब्त करा देगी। उन्होंने पुराने दिनों की भी चर्चा की।

जमानत जब्त हो जाएगी

रवि किशन ने कहा कि जितने भी एनडीए के विरोधी हैं और हमारी आस्था पर चोट पहुंचाते हैं उन्हें जनता माफ नहीं करेगी। उन सब की जमानत भी जब्त हो जाएगी। 

बता दें कि आज रवि किशन आज मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने जानेवाले थे। जहां उन्होंने जिले के कुढनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और निवर्तमान पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता के लिए वोट करने की अपील की।

स्वार्थ के लिए विचार बदल दिया

खेसारी लाल यादव के राजद खेमे में चले जाने से रवि किशन नाराज दिखे। रवि किशन ने कहा कि पहले किन लोगों के साथ रहे और चुनाव में भी प्रचार किया यह सब जानते हैं। लेकिन स्वार्थ में विचार बदल दिया। बिहार के लोग सब देख रहे हैं। जनता कुछ नहीं भूलती है।

इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी खेसारी लाल यादव पर हमला किया। सम्राट चौधरी ने राजद उम्मीदवार को नचनिया बताया तो खेसारी लाल यादव ने भी करारा जवाब दे दिया।