Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के नाम पर हुड़दंगई, पटना की सड़कों पर उड़ी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, बाइकर्स गैंग ने मचाया आतंक
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के दिन पटना की सड़कों पर हुड़दंगई देखने को मिला। पटना की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखें। बाइकर्स गैंग ट्रैफिक नियमों को टाग पर रख रहे हैं।
Republic Day 2026: आज देश भर में गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था, जो नागरिकों को कानून का पालन करने की सीख देता है। लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना की सड़कों पर उसी संविधान और कानून का मजाक उड़ता नजर आया। जश्न के नाम पर राजधानी में जमकर हुड़दंग किया गया और ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी हुई।
बिना हेलमेट सड़कों पर दौड़ी बाइक
पटना के कई चौक-चौराहों पर सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार हुड़दंगों ने बिना हेलमेट तेज रफ्तार में घूमते नजर आए। न तो ट्रैफिक नियमों का पालन किया गया और न ही सुरक्षा का ध्यान रखा गया। इससे आम लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं, जिनके जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर ऑटोमेटिक फाइन किया जाता है। बिना हेलमेट, गलत लेन और तेज रफ्तार पर चालान काटा जाता है।
बाइकर्स की हुड़दंगई
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि गणतंत्र दिवस के नाम पर हुड़दंग करने वाले इन सैकड़ों बाइक सवारों पर क्या कार्रवाई होगी और क्या इन पर भी फाइन लगाया जाएगा? अब पटना पुलिस और ट्रैफिक प्रशासन की कार्यशैली पर नजरें टिकी हैं कि क्या कानून सभी के लिए समान रहेगा या फिर जश्न के नाम पर नियम तोड़ने वालों को छूट दी जाएगी।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट