Bihar News - पटना के इन 10 बिल्डिंगों पर Rera की गिरेगी गाज, नियमों की अनदेखी का मिल गया सबूत, यह रही लिस्ट
Bihar News - पटना में रेरा से बिना पंजीयन के बन रहे बिल्डिंगों पर कार्रवाई की जाएगी। रेरा ने पहले चरण में पटना के 10 बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

Patna - राजधानी पटना में रेरा(भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण) निर्माणधीन दस से अधिक निर्माणाधीन बिल्डरों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। इन बिल्डरों द्वारा पटना में Rera के गाइडलाइन के विरुद्ध जाकर निर्माण कार्य कराया गया है। जिसके प्रमाण अब खुद रेरा को मिल गया है। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह वह बिल्डिंग है, जो रेरा के बिना निबंधन के बनाए गए हैं।
पहले चरण में प्रथम चरण में दस ऐसे प्रोजेक्ट्स की पहचान की है जो बगैर रेरा निबंधन के ही बनाए गए हैं। इन बिल्डिंगों की पहचान के लिए रेरा ने इस कार्य में वन एवं पर्यावरण विभाग के वैज्ञानिक पदाधिकारी भवेश कुमार की सहायता ली।
पर्यावरण विभाग ने की मदद
कुमार ने मंगलवार को रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह के समक्ष एक पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण दिया, जिसमे उन्होंने बताया की कैसे नवीनतम तकनीक का उपयोग कर रेरा वैसे बिल्डरों के विषय में सूचना प्राप्त कर सकता है जो बिना निबंधन कराए फ्लैट अथवा प्लाट की बिक्री कर रहे हैं।
पर्यावरण वैज्ञानिक ने बताया कि ऐसे प्रोजेक्ट पटना जिले के आनंदपुर, अख्तियारपुर, राजपुर, शिवाला, हथिया कंध, उसरी, रानीपुर, बिहटा, रूपसपुर, आदमपुर एवं दानापुर मौजा में अवस्थित हैं।
सेटेलाइट तस्वीरों से की पहचान
कुमार ने अपने प्रस्तुतीकरण में दस ऐसे प्रोजेक्ट्स के सेटेलाइट चित्र प्रस्तुत किए जिसमे फ्लैट निर्माण साफ-साफ दिखाई दे रहा है। विवेक कुमार सिंह ने कहा कि हमें जो सेटेलाइट चित्र प्राप्त हुए हैं। उससे साफ पता चलता हैं कि इन बिल्डरों ने रेरा अधिनियम का उलंघन किया है और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण इन बिल्डरों पर जुर्माना लगाने के अलावा ऐसी परियोजनाओं के फ्लैट्स एवं प्लांटों के निबंधन पर रोक लगाने की करवाई कर सकता है।
रिजेक्ट हो चुके हैं आवेदन
रेरा अध्यक्ष ने कहा कि तकनीक के इस्तेमाल से पहले प्राधिकरण द्वारा गठित तकनिकी दलों को ऐसे स्थलों पर भेजा गया था जहां पर पहले परियोजनाओं के रेरा निबंधन के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे, परंतु आहर्ता पूरी नहीं होने के कारण आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया था।
62 प्रोजेक्ट्स की पहचान
दलों ने देखा कि बिना निबंधन के बिल्डर प्रोजेक्ट बना रहे हैं कि नहीं। दलों ने ऐसे 62 प्रोजेक्ट्स की पहचान की जो बिना निबंधन के बनाए गए हैं। इन सभी पर के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की जा रही है।