Ritlal Yadav News: RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने कोर्ट से मांगी इच्छा मृत्यु, जज के सामने गिड़गिड़ाने लगा, मौत दे दीजिए हुजूर
Ritlal Yadav News: राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने पटना सिविल कोर्ट में जज के सामने इच्छा मुृत्यु की मांग कर दी है। राजद विधायक फिलहाल जेल में बंद हैं और आज कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे...

Ritlal Yadav News: दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने जज के सामने इच्छा मृत्यु मांगी है। जानकारी अनुसार बधुवार को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान राजद विधायक ने जज से कहा कि उसे इच्छा मृत्यु दे दी जाए। मिली जानकारी अनुसार रीतलाल यादव सुनवाई के दौरान गिड़गिड़ाने लगा और जज से गुहार लगाते हुए कहा कि, 'हुजूर, मुझे इच्छा मृत्यु दीजिए। मेरे ऊपर केस पर केस लादा जा रहा है। मेरी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। ॉ
मुझे इच्छा मृत्यु दे दी हुजूर
बता दें कि आज दानापुर से राजद विधायक रीतलाल यादव की पेशी पटना सिविल कोर्ट में की गई। कोर्ट में पेशी के दौरान रीतलाल यादव ने जज से कहा कि उसे इच्छा मृत्यु दे दी जाए। राजद विधायक ने कहा कि, हुजूर मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए, मेरे ऊपर केस लादा जा रहा है। राजद विधायक ने जज के सामने कहा कि, मेरा ट्रांसफर भागलपुर जेल से बेऊर जेल मे किया जाए, मेरा यहां पैरवी करने वाला कोई नहीं है।
अब मैं ऊब चुका हूं
राजद विधायक ने कहा कि, हुदूर, मैं अब ऊब चुका हूं। दरअसल, आज रीतलाल यादव को भागलपुर जेल से पटना लाया गया है। पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। राजद विधायक को 1 मई 2025 को पटना की बेऊर जेल से भागलपुर कैंप जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। भागलपुर जेल में रीतलाल यादव करो T-सेल में रखा गया है। एक वक्त था जब इस सेल में बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह भी रहा करते थे। फिलहाल अनंत सिंह बेऊर जेल में बंद हैं।
17 अप्रैल से जेल में बंद हैं रीतलाल यादव
मालूम हो कि बिल्डर से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में 17 अप्रैल को रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया। वहीं बेऊर जेल में बंद रीतलाल यादव लगातार अपने लोगों से मिल रहे थे जो पहले से ही अगल अगल मामलों में बेऊर जेल में बंद थे। जब इस बात की भनक पटना पुलिस को लगी तो पुलिस को आशंका हुई कि रीतलाल यादव जेल में बैठे बैठे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अपने लोगों के द्वारा अंजाम दिलवा सकता है।
कनेक्शन तोड़ने के लिए भागलुपर जेल में किया गया शिफ्ट
जब पुलिस को इस बात की भनक मिली तो बड़ा एक्शन लिया गया। जिला प्रशासन ने इनपुट के आधार पर रिपोर्ट तैयार किया और उसे जेल डिपार्टमेंट को भेजा, रिपोर्ट में राजद विधायक को पटना से भागलपुर जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश की गई। वहीं रिपोर्ट के आधार पर डिपार्टमेंट ने सिफारिश मान ली और राजद विधायक को भागलपुर जेल में शिफ्ट करने का आदेश दे दिया।
पत्नी पर भी कानूनी शिकंजा
एक तरफ जहां दानापुर के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव पहले से ही कानून की आंखों में किरकिरी बने हुए हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी रिंकू कुमारी पर भी पुलिस मुख्यालय ने कानूनी बिसात बिछा दी है। ADG ऑपरेशन कुंदन कृष्णन ने खुद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को लेटर भेजकर सिफारिश की है कि सरकारी सेविका रिंकू कुमारी पर कार्रवाई की जाए, क्यूंकि उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बिजनेस पार्टनर बनते हुए "सरकारी आचरण संहिता" का सीधा उल्लंघन किया है।
सरकारी शिक्षक के साथ बिजनेस पार्टनर भी हैं विधायक पत्नी
मामला उस वक़्त सतह पर आया जब बिहार STF ने विधायक रीतलाल यादव से जुड़े केस का रिव्यू शुरू किया। इस केस की तह में जाते-जाते एक ऐसा नाम सामने आया जिसने सबको चौंका दिया विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी। इस कंपनी में कोई और नहीं बल्कि रिंकू कुमारी, यानी खुद विधायक की पत्नी, 11 नवंबर 2017 से बिजनेस पार्टनर हैं। और ये सबकुछ हुआ जबकि वो सरकारी स्कूल में बतौर नियोजित टीचर ड्यूटी पर थीं।
ADG कुंदन कृष्णन ने की कार्रवाई की मांग
ADG कुंदन कृष्णन ने लेटर में साफ-साफ लिखा है कि सरकारी सेवा में रहते हुए किसी भी प्रकार का व्यवसाय करना बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता 1976 के नियम 16(1) के विपरीत है। यानी एक तरफ सरकारी सैलरी, दूसरी तरफ ठेके और टेंडर का खेल और ये सब खुलेआम। रिंकू कुमारी की पोस्टिंग पटना जिले के कोथवां मुसहरी के प्राथमिक विद्यालय में है। 1 जुलाई 2006 से वह इसी स्कूल में नियोजित टीचर के तौर पर कार्यरत हैं। 19 सालों से एक ही जगह डटी रहीं, और इसी दौरान बिल्डर पार्टनरशिप भी शुरू हो गई सवाल ये भी है कि क्या यह ‘स्थायी पोस्टिंग’ भी किसी सेटिंग का नतीजा है?