Bihar Budget 2025 : सदन में आरक्षण के मुद्दे पर सभापति से भिड़े RJD MLC सुनील सिंह, कार्यवाही के बीच खूब हुआ तू-तू मैं-मैं
Bihar Budget 2025 : सदन में आरक्षण के मुद्दे पर राजद एमएलसी सभापति से भिड़ गए। राजद एमएलसी सभापति के माना करने के बाद भी सदन में हंगामा करते रहे...

Bihar Budget 2025 : बिहार विधान परिषद् में राजद एमएलसी सुनील सिंह और सभापति के बीच तू-तू-मैं-मैं हुआ। दरअसल, सदन में राजद एमएलसी सुनील सिंह बिहार में 65 प्रतिशत बढ़ाई गई आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बढ़ाई गई 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। सदन में सुनील सिंह बार बार इस बात को दोहरा रहे थे।
सभापति और राजद एमएलसी के बीच बहस
वहीं सभापति बार बार उन्हें बैठने के लिए बोल रहे थे। सभापति कह रहे थे कि आप इस मुद्दे को प्रश्नकाल के बाद उठाइएगा। लेकिन सुनील सिंह अपनी बातों को बिना रुके कहे जा रहे थे। वहीं इसी बीच राजद के सभी एमएलसी खड़े हो गए और कहने लगे कि आरक्षण चोर कुर्सी छोड़, जिसके बाद सभापति गुस्से में आ गए।
सभापति गुस्साएं
सभापति ने कहा कि, ये उचित नहीं है। ये ठीक नहीं है आपकी कोई बात नहीं आइएगी। आप एक ही बात को 10 बार बोल रहे हैं। इसके लिए संविधान में कानून बना है आप कानूनी रुप से इस मामले को उठाई आप बिना बात के सदन की कार्यवाही को बाधित कर रहे हैं। वहीं सभापति की बातों को नजरअंदाज कर राजद एमएलसी अपने हंगामे को जारी रखा।