Wakf Amendment Bill: गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं CM नीतीश ! वक्फ संशोधन बिल पास होते ही राजद का फूटा गुस्सा, मुख्यमंत्री को बताया धोखेबाज

Wakf Amendment Bill: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद राजद ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। राजद ने राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश पर जबरदस्त हमला किया गया है।

राजद पोस्टर
Rjd Poster var - फोटो : social media

Wakf Amendment Bill: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले देश भर की सियासत वक्फ संशोधन बोर्ड को लेकर गरमाई हुई है। बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर पोस्टर वार शुरु है। राजद के द्वारा लगातार सीएम नीतीश पर पोस्टर वार किया जा रहा है। जब से जदयू ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। तब से राजद जदयू पर हमलावर है। बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा से केंद्र की मोदी सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को पारित कर लिया है। बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे तक सत्र चलने के बाद आधी रात को 1 बजकर 55 मिनट पर वक्फ संशोधन बिल पास हुआ वहीं गुरुवार को रात 2 बजकर 33 मिनट पर राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पारित हुआ। वहीं बिल के पारित होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है।

राजद का पोस्टर वार 

सुबह सुबह राबड़ी आवास के बाहर पोस्टर लगाकर सीएम नीतीश पर राजद ने बड़ा हमला बोला है। पोस्टर में राजद ने सीएम नीतीश की तुलना गिरगिट से की है। पोस्टर में सीएम नीतीश की तीन तरह की तस्वीरें दिखाई गई है। साथ ही दूसरी तरफ गिरगिट की तस्वीर बनाई गई है। पोस्टर में लिखा है कि "गिरगिट रंग बदलता था। ये तो उससे भी ज्यादा स्पीड से रंग बदलने वाले निकले"। "इफ्तार देकर ठगने  वाले ईद की टॉपी पहनकर टॉपी पहनाने वाले। वक्फ पर धोखा दिया। NRC पर भी वही किया। अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी"।  

NIHER

राजद का बड़ा हमला 

राबड़ी आवास के बाहर ये पोस्टर राजद नेता अरिफ जलानी के द्वारा लगाया गया है। राजद ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर लगातार एनडीए पर हमलावर है। बता दें कि, इसके पहले 25 मार्च को भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर राजद के द्वारा पोस्टर लगाया गया था। पोस्टर में सीएम नीतीश की तस्वीर लगी थी साथ ही टूटे हुए दिल की भी तस्वीर लगी थी। पोस्टर में लिखा था कि, " तुम तो धोकबाज हो वादा करके..."। यह पोस्टर राजद नेत्री संजू कोहली के द्वारा लगाया गया था। पोस्टर में लिखा था कि, "NRC पर हम तुम्हारे साथ नहीं। WAQF पर तो बिल्कुल भी साथ नहीं। वोट लेंगे तुम्हारा लेकिन साथ नहीं देंगे।" 

Nsmch

लालू का बयान 

बता दें कि, संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दुख जाहिर किया था। उन्होंने कहा ट्विट कर लिखा कि, "संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूँ अन्यथा अकेला ही काफी था। सदन में नहीं हूँ तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूँ यह देख कर अच्छा लगा। अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूँजी है"।