Bihar Politics: पटना में सौगात-ए-मोदी के खिलाफ लग गया बड़ा पोस्टर, भाजपा के साथ नीतीश-चिराग-मांझी सब को घसीटा

Bihar Politics: बिहार में पोस्टर वार जारी है। राजद की ओर से एक बार फिर एनडीए के खिलाफ पोस्टर वार किया गया है। पोस्टर में पीएम मोदी की सौगात-ए- मोदी के खिलाफ जबरदस्त हमला बोला है।

RJD Poster war
RJD Poster war- फोटो : social media

Bihar Politics:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद के अवसर पर मुसलमानों के लिए स्पेशल किट देने का ऐलान किया है। भाजपा ने मंगलवार से इस अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 32 लाख वंचित मुसलमानों को ईद मनाने के लिए विशेष किट दी जा रही है। इस किट का नाम सौगात-ए-मोदी किट रखा गया है। वहीं अब राजद ने सौगात-ए-मोदी किट को लेकर बड़ा हमला बोला है। राबड़ी आवास के बाहर इसको लेकर एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। 

राजद का पोस्टर वार 

मालूम हो कि बिहार की राजनीति में पोस्टर वार का अलग प्रचलन है। यहां पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर पोस्टर वार करते हैं। हर मुद्दे पर एक पोस्टर लगाकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता है। इसी कड़ी में राजद ने पीएम मोदी और एनडीए पर बड़ा हमला होला है। इस पोस्टर में एक और पीएम मोदी हैं जो अपने दोनों हाथों को मोड़े हुए माथे पर टिका और सिर पर टोपी लगाए हुए हैं। पीएम पोस्टर में अन्य 4 हाथ दिखाए गए हैं एक हाथ पर वक्फ बोर्ड, NRC, अजमेर शरीफ दारगाह और मजिस्द लिखा है। वहीं पीएम के अगल बगल गिफ्ट्स रखे गए हैं। 

निशाने पर पीएम मोदी, सीएम नीतीश, चिराग पासवान

पोस्टर में एक छोटे बच्चे को गिफ्ट्स देते हुए एक मौलाना भी दिख रहे हैं। वहीं पोस्टर में लिखा है कि, आँख छीन कर चश्मा देने वाले लोग, रख  लो अपने पास ये सौगात-ए-मोदी किट। जिसके बाद लिखा है कि, सौगात देना है तो वक्फ बिल को वापस ले लो। ईद में कुछ बांटना है तो मोहब्बत बांटो, आपस में लोगों को नहीं। देना है तो दिल में जगह दो, मगर पता है ये सब आपसे ना हो पाएगा, क्योंकि आपकी नफरत की दूकान फिर बंद हो जाएगी। 

NIHER

राजद ने लगाया पोस्टर 

पोस्टर में आगे लिखा है कि दिल के अंदर क्या है? दिल के बाहर क्या है? ये सब कुछ  पहचानती है, ये पब्लिक है सब कुछ जानती है। इस पोस्टर क राजद नेत्री संजू कोहली के द्वारा लगवाया गया है। यही नहीं इस पोस्टर में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं। इस पोस्टर से राज्य की सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। अब देखना होगा कि एनडीए का इस पोस्टर पर क्या रिएक्शन आता है।   

Nsmch

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks