Bihar Politics: सुबह सुबह लालू यादव से मिलने पहुंचे JDU MLC, सियासी हलचल तेज...
Bihar Politics: जदयू एमएलसी सुबह सुबह राबड़ी आवास पहुंचे हैं। राबड़ी आवास में उन्होंने लालू यादव ले मुलाकात की है। लालू यादव ने मुलाकात के बाद जदयू एमएलसी ने बड़ा बयान दिया है....

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। वहीं दूसरी ओर आज देश भर में ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है। बिहार सहित कई राज्यों मे नमाजी सुबह से नमाज अदा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान में भी नमाजियों ने नमाज अदा की। गांधी मैदान में सीएम नीतीश भी पहुंचे। जहां नमाजियों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद सीएम नीतीश ने मुसलमानों को खास संदेश भी दिया। वहीं गांधी मैदान में नवाज अदा करने के बाद JDU MLC राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात करने पहुंच गए। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गया।
लालू यादव से मिलने पहुंचे जदयू एमएलसी
जानकारी अनुसार जदयू एमएलसी गुलाम गौस सुबह सुबह राबड़ी आवास पहुंचे। वहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की। उन्होंने ईद से मिलकर लालू यादव को बधाई दी। लालू यादव से मिलने के बाद गुलाम गौस ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो सभी से ईद के दिन मिलते हैं इस लिए वो आज लालू यादव से भई मिलने पहुंचे।
दिया बड़ा बयान
JDU MLC ने कहा कि, रमजान का महीना पाक साफ़ महीना होता है। एक माह भूखे रहना रोजा नहीं होता अपनी इंद्राणियों पर काबू पाना रोजा होता है। असली जिहाद बुराइयों के ख़िलाफ लड़ना और अपने मन को पाक साफ रखना ही असली जिहाद होता है।
लालू यादव को लेकर क्या कहा?
उन्होंने कहा कि, हम लोग एक दूसरे से अक्सर मिलते जुलते है। ईद हो, होली हो या दशहरा सभी में मिलते है। इसको राजनीतिक एंगल ना दे। वहीं जब उनसे पूछा गया कि लालू यादव स्वस्थ्य हैं तो उन्होंने कहा कि हां राजद सुप्रीमो स्वस्थ्य हैं। वक्फ बोर्ड को लेकर सवाल किया गया तो जदयू एमएलसी इसके बारे में कुछ बोलने से बचते दिखे। उन्होंने कहा कि आज ईद के दिन इन बातों को छोड़िए।
पटना से रंजन की रिपोर्ट