LATEST NEWS

Bihar Budget : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सुनील सिंह की अब तक नहीं बहाल हुई एमएलसी सदस्यता ! राबड़ी के 'भाई' ने अब इन्हें लिखा पत्र

Bihar Budget : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी सुनील सिंह की अब तक नहीं बहाल हुई एमएलसी सदस्यता ! राबड़ी के 'भाई' ने अब इन्हें लिखा पत्र

Bihar Budget : राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई कहे जाने वाले सुनील सिंह की एमएलसी सदस्यता अब तक बहाल नहीं हुई है. सुनील सिंह ने सोमवार को इसे लेकर बिहार विधान परिषद के सभापति को एक पत्र लिखा है. उसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए उनकी बहाली सुनिश्चित करने की अपील की गई है. 


दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमक्री करने के कारण बिहार विधान परिषद की सदस्यता गंवाने वाले राजद एमएलसी सुनील सिंह को सुप्रीम कोर्ट में बड़ी जीत मिली थी. 25 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सुनील सिंह के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनकी एमएलसी सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया था. बावजूद इसके सुनील सिंह की एमएलसी सदस्यता अब तक बहाल नहीं हुई है. वहीं बिहार विधानमंडल का बजट सत्र भी 28 फरवरी से शुरू हो चुका है और सोमवार को बजट पेश किया जाएगा. 

Editor's Picks