विधानसभा चुनाव भाजपा को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई शुरू, एक सांसद, एक एमएलसी और मेयर पर गिरी गाज
आरा के पूर्व सांसद राज कुमार सिंह उर्फ़ आरके सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य और कटिहार से आने वाले अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल पर भाजपा ने कार्रवाई की है.
Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा और एनडीए को मिली जबरदस्त जीत के बाद पार्टी ने अपने नेताओं पर कार्रवाई करनी शुरू की है जिन पर चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लगे हैं. इसमें आरा के पूर्व सांसद राज कुमार सिंह उर्फ़ आरके सिंह, बिहार विधान परिषद सदस्य और कटिहार से आने वाले अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल शामिल हैं.
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी पत्र में तीनों नेताओं को लिखा गया है कि 'आपकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं। ये अनुशासन के दायरा में आता है। पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है। इससे पार्टी को नुकसान हुआ है। अतः निर्देशानुसार आपको पार्टी से कारण-पृच्छा किया जा रहा है कि आपको निष्कासित किया जाए ? निलंबित करते हुए पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए ? अतः पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें।'
दरअसल, हाल के समय में आरके सिन्हा के कई ऐसी बयान रहे हैं जिससे भाजपा असहज हुई है. यहां तक कि पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान भी आरके सिंह का साथ नहीं लिया. अब पार्टी ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दे दिया है. इसी तरह कटिहार से आने वाले एमएलसी अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर उषा अग्रवाल पर भी चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने की बातें सामने आई थी.
भाजपा को 89 सीट
चुनाव परिणामों के अनुसार एनडीए ने इस बार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा (रामविलास) को 19, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को 5 और रालोमा को 4 सीटें मिली हैं। कुल मिलाकर एनडीए आराम से बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए सरकार बनाने की स्थिति में है।
नीतीश ने विधायकों को बुलाया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद राज्य में नई सरकार गठन की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी विधायकों को आज शाम यानी रविवार शाम तक हर हाल में पटना पहुंचने का सख्त निर्देश दिया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को सीएम नीतीश अपने सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान जेडीयू विधायक दल की बैठक भी संभावित मानी जा रही है, जिसमें सरकार गठन से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
28 मंत्रियों को मिली जीत
जारी परिणामों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के 29 मंत्रियों में से 28 मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर विजयी हुए हैं, जबकि केवल मंत्री सुमित कुमार सिंह को शिकस्त मिली है। यह परिणाम न सिर्फ एनडीए सरकार के प्रति जनसमर्थन को दर्शाते हैं, बल्कि जेडीयू–भाजपा के संयुक्त प्रदर्शन को भी मजबूत बनाते हैं।
वंदना की रिपोर्ट