PATNA - राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव भी इस मौके पर उपस्थित थे। श्रवण अग्रवाल ने मुलाकात के उपरांत वहा पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित कहा कि लालू प्रसाद जी से उन्होंने आज मुलाकात कर होली के त्योहार को लेकर अपनी पार्टी की ओर से उनको शुभकामना देते हुए उनका आशीर्वाद लिया।
अग्रवाल ने कहा कि लालू प्रसाद हमारे अभिभावक है और हमारे जैसे हजारों कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जी सामाजिक न्याय के सशक्त हस्ताक्षर है और लालू प्रसाद बिहार ही नहीं पूरे देश के करोड़ों दलित पिछड़ों शोषितों एवं अल्पसंख्यक समाज के सबसे बड़े नेता है। देश एवं राज्य की राजनीति में मौजूदा समय में भीमराव अंबेडकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण डॉ राम मनोहर लोहिया और जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांत और विचारधारा और उन सभी नेताओं के वसूलों पर कोई मजबूती से खड़ा है तो उस व्यक्तित्व का नाम लालू प्रसाद यादव है।
विधायक बचौल पर हो कार्रवाई
अग्रवाल ने भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल के द्वारा मुसलमानो पर दिए गए विवादित बयान की सख्त लहजे में निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा विधायक के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए और ऐसे विधायक पर नीतीश कुमार जी को कार्रवाई करनी चाहिएऔर उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग भी उन्होंने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष से की।
रिपोर्ट - अभिजीत सिंह