Road Accident In Bihar: पटना में सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, दीघा मुख्य सड़क जाम

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद इलाके में जमकर हंगामा जारी है। परिजनों ने दीघा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।

सड़क हादसा
युवक की मौत के बाद भारी बवाल - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक इलाके में मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने दीघा मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया।

तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो में हुई थी टक्कर

जानकारी के अनुसार, बीती रात तेज रफ्तार पिकअप वैन और ऑटो के बीच सीधी टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। युवक दीघा रामजीचक का निवासी था। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे

युवक की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने रामजीचक मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी को लेकर सवाल उठाए।

पुलिस मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जाम हटाने का प्रयास कर रही है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। मृतक युवक की पहचान और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट