Road Accident In Bihar: पटना में रफ्तार का कहर, सड़क किनारे बनी चारदीवारी से टकाई तेज रफ्तार कार, कई घायल
Road Accident In Bihar: राजधानी पटना में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। तेज रफ्तार कार ने चारदीवारी में टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोग घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

सड़क हादसा - फोटो : social media
Road Accident In Bihar: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना के बेली रोड पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पूरा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर का है। जहां फ्लाईओवर के नीचे एक तेज रफ्तार कार चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे बनी चारदीवारी से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार चालक गंभीर रुप से घायल
वहीं मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार को भी भारी क्षति हुई है। फिलहाल घायलों की पहचान और संख्या की पुष्टि की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना बुधवार को अहले सुबह की है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट