Road Accident In Patna: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सड़क हादसा में एक 19 वर्षीय BBA की छात्रा का हादसे में मौत हुई है। दरअसल, पटना में तेज रफ्तार का कहर फिर देखने को मिला है। मामला पटना के नई बाइपास के एनएच 30 बाईपास का है। बताया जा रहा है कि पटना नगर निगम के डंफर ने स्कूटी चालक 19 वर्षीय छात्रा आस्था को कुचल डाला है।
इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में छात्रा को स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बबाल काटा है। नेशनल हाईवे पर हुए इस घटना से वाहनों की लंबी कतर लग गई ।
इधर स्कूटी सवार BBA की छात्रा आस्था को तेज रफ्तार पटना नगर निगम के डंफर चालक ने रौंदकर डंपर छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने NH 30 बाईपास जाम कर दोषी चालक को सजा देने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी को समझा बुझाकर हंगामा शांत कर जाम को छुड़वाया है।
वहीं मृतक छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका आस्था 19 वर्षीय सीमेंज कॉलेज में BBA फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वो पटना के ट्रांसपोर्ट नगर में रह रही थी। पिता पंकज कुमार को घटना की सूचना दी गई है। अब देखना ये होगा कि पुलिस इस घटना में दोषी नगर निगम के डंपर चालक को पहचान कर कबतक गिरफ्तार करती है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट