Bihar News: बिहार में ऑटो चालकों पर लगेगा लगाम! तय होगा नया रुट, गड़बड़ी हुई तो वाहन होगा जब्त, सख्त कार्रवाई
Bihar News: बिहार में अब ऑटो चालकों के लिए रुट तय किया जाएगा। तय रूट से हटकर परिचालन करने पर संबंधित ऑटो या ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा और चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग ने सख्त आदेश जारी किया है।
Bihar News: बिहार में अब ऑटो चालकों पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है। इससे ऑटो चालकों की मनमानी खत्म होगी और ऑटो -ई-रिक्शा के परिचालन को बी नियंत्रित किया जाएगा। परिवहन विभाग ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। परिवहन विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब शहर की किस सड़क पर कितने ऑटो और ई-रिक्शा चलेंगे, यह नये सिरे से तय किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ऑटो और ई-रिक्शा के रूट और संख्या का निर्धारण करेगी जबकि प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति इसकी निगरानी करेगी।
रंग और कोड होंगे आवंटित
इस संबंध में विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और प्रमंडलीय आयुक्तों को निर्देश भेज दिए हैं। निर्देश के अनुसार, रूट के हिसाब से ऑटो और ई-रिक्शा को अलग-अलग रंग और कोड आवंटित किए जाएंगे। इनमें लाल, पीला, नीला और हरा जैसे रंग शामिल होंगे, ताकि रूट की पहचान आसानी से हो सके। जिस रूट के लिए अनुमति दी जाएगी, वाहन का परिचालन अनिवार्य रूप से उसी मार्ग पर करना होगा।
होगी सख्त कार्रवाई
तय रूट से हटकर परिचालन करने पर संबंधित ऑटो या ई-रिक्शा को जब्त किया जाएगा और चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में फिलहाल करीब नौ लाख ऑटो और ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पटना समेत राज्य के अधिकांश शहरों में लगातार लग रहे जाम की एक बड़ी वजह इन वाहनों का अनियंत्रित और अव्यवस्थित परिचालन है।
जाम की समस्या कम करने के लिए जरुरी
इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन सचिव राज कुमार ने सड़क सुरक्षा परिषद से जुड़े विभिन्न विभागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि शहरों में यातायात जाम की समस्या को कम करने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा के रूट और संख्या को नियंत्रित करना जरूरी है। परिवहन विभाग का मानना है कि नई व्यवस्था लागू होने से यातायात सुगम होगा और सड़क सुरक्षा में भी सुधार आएगा।