Bihar Politics: कांग्रेस ने तेजस्वी को दिया झटका, सचिन पायलट ने अब महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर दिया बड़ा बयान, इसके बाद ही तय होगा.....
Bihar Politics: सचिन पायलट ने महागठबंधन में कांग्रेस फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि महागठबंधन में सीएम का उम्मीदवार कौन होगा या फिर कब तय होगा?

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं... एक ओर जहां राजद दावा कर रही है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बनेंगे तो वहीं दूसरी और कांग्रेस के तमाम नेताओं का कहना है कि चुनाव के बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भी तेजस्वी को सीएम फेस बनाने को लेकर बड़ा बयान दे दिया। सचिन पायलट ने साफ कर दिया है कि बहुमत से चुनाव जीतने के बाद ही तय होगा कि सीएम फेस कौन होगा।
सचिन पायलट का बड़ा बयान
दरअसल, NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार बिहार में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर हैं। इसके तहत कन्हैया कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण किया है। बीते दिन पटना में पदयात्रा के साथ आज सीएम आवास घेराव के साथ यात्रा समाप्त हो रहा है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए सचिन पायलट पटना पहुंचे हैं। पटना पहुंचते ही सचिन पायलट बिहार सरकार पर जमकर बरसे। वहीं सदाकत आश्रम(कांग्रेस कार्यालय) में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बड़ा झटका दे दिया है।
सीएम उम्मीदवार तय नहीं
सचिन पायलट से जब सवाल किया गया कि महागठबंधन का सीएम फेस कौन होगा तो उन्होंने कहा कि, "अभी तो चुनाव की तिथि ही तय नहीं हुई है, जब चुनाव की तिथि तय होगी तब महागठबंधन चुनाव लड़ेगा, बहुमत से जीतेगा तब तय होगा सीएम कौन बनेगा"। सचिन पायलट के इस बयान से यह तो साफ हो गया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस राजद के साथ लड़ेगी लेकिन इस बात पर संशय बना हुआ है कि तेजस्वी सीएम फेस होंगे या नहीं?