Bihar Politics: सम्राट चौधरी को Z+, तेजस्वी यादव को Z, तो पप्पू यादव सहित इन नेताओं को मिली इस श्रेणी की सुरक्षा, चुनाव से पहले सीएम नीतीश मेहरबान

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने प्रदेश के कुछ नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाया है। जिसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। डिप्टी सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम सहित इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

सुरक्षा बढ़ी
सीएम नीतीश ने बढ़ाई सुरक्षा - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार की नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले डिप्टी सीएम, नेता प्रतिपक्ष, पूर्णिया सांसद, अररिया सांसद, बिहार विधानसभा के सदस्य, जदयू एमएलसी नीरज कुमार को बड़ी सौगात दी है। सीएम नीतीश ने इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। गृह विभाग द्वारा अधिसूचना के अनुसार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को Z+, नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को Z,  पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को Y+, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को Y+, बाढ़ से बिहार विधानसभा के सदस्य ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू को Y+ तो जदयू एमएलसी नीरज कुमार को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। 

नीतीश सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा 

दरअसल, बिहार सरकार ने राज्य के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा श्रेणी को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। 1 अगस्त 2025 को आयोजित राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में की गई अनुशंसाओं के आधार पर नीतीश सरकार ने इन नेताओं को उनकी सुरक्षा श्रेणी प्रदान की है।

पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को मिला आदेश

सरकार के विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम द्वारा जारी आदेश में पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को संबंधित पत्र में कहा गया है कि इन सिफारिशों के आलोक में संबंधित व्यक्तियों को उनके नाम के सामने दर्ज सुरक्षा श्रेणी दी जाएगी। इस फैसले से राज्य के राजनीतिक, प्रशासनिक और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।