सीएम नीतीश के कारकेड की स्कॉर्पियो ने ट्रैफिक DSP को ठोका, पटना साहिब में निरीक्षण के दौरान हादसा
Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब पहुंच संगतों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने दीदारगंज क्षेत्र में निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक दुर्घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जब दीदारगंज बाजार समिति में बने ‘प्रकाश पुंज’ के पास वॉच टावर का निरीक्षण कर रहे थे, उसी समय ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक डीएसपी को मुख्यमंत्री के कारकेड में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही डीएसपी मौके पर ही गिर पड़े।
बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान स्कॉर्पियो का चालक गाड़ी को पीछे की ओर बैक कर रहा था, इसी दौरान पीछे खड़े ट्रैफिक डीएसपी उसकी चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह डीएसपी को संभाला। पुलिसकर्मियों ने पीछे से वाहन पर हाथ मारकर उसे रुकवाया, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी।
हालांकि, इस घटना में ट्रैफिक डीएसपी को गंभीर चोट लगने की सूचना नहीं है। घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य कर ली गई और मुख्यमंत्री का निरीक्षण कार्यक्रम आगे बढ़ाया गया।
रजनीश की रिपोर्ट