मोकामा में भीषण सड़क हादसा ! अनियंत्रित होकर पलटी स्कॉर्पियो, सड़क से 20 फीट दूर बैठे व्यक्ति की मौत
Bihar News : मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां दुर्गा मंदिर के पास बैठे एक व्यक्ति को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो आगे जाकर पोल से टकराई और पलटकर सड़क किनारे गिर गई।
इस दुर्घटना में मंदिर के पास बैठे बाल्मीकि महतो (60 वर्ष), पिता रामेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई, लेकिन स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गाड़ी तेज रफ्तार और अनियंत्रित अवस्था में थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।