Bihar ias transfer – बिहार के सात सीनियर आईएएस का ट्रांसफर, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव बने डा. चंद्रशेखर सिंह

Bihar ias transfer – बिहार के सात सीनियर आईएएस का ट्रांसफर,

patna - बिहार चुनाव से पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने सात सीनियर आईएएस का ट्रांसफर किया है। जिसमें मुख्य रूप से पटना आयुक्त डा. चंद्रशेखर सिंह का नाम शामिल है। डा. चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय का सचिव बनाया गया है। साथ  ही उनके पास बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड का भी प्रभार होगा। 

वहीं पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर को पटना आयुक्त बनाया गया है।