Bihar IAS Tranasfer : बिहार के कई सीनियर आईएएस का ट्रांसफर, संदीप पुडकलकट्टी बने नगर विकास सचिव और पटना मेट्रो के MD; अभय सिंह और दिवेश सेहरा के विभाग बदले
बिहार सरकार ने जिलाधिकारियों (DM) के तबादले के साथ-साथ राज्य स्तर पर तैनात कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों (Senior IAS Officers) के विभागों में भी बड़ा फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 8 दिसंबर 2025 को इसकी अधिसूचना जारी की है।
Patna - बिहार सरकार ने सोमवार को शीर्ष नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। पथ निर्माण, नगर विकास, ग्रामीण कार्य और खाद्य उपभोक्ता जैसे महत्वपूर्ण विभागों के सचिव बदल दिए गए हैं। 2006 बैच के आईएएस संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी को अब नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि के. सेंथिल कुमार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी? (वरिष्ठ अधिकारियों की लिस्ट)
1. के. सेंथिल कुमार (1996 बैच): वर्तमान में योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव हैं। इन्हें अब प्रधान सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) दिया गया है. इसके साथ ही वे महादलित विकास मिशन के CEO और बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम के MD का भी काम देखेंगे.
2. पंकज कुमार पाल (2002 बैच): लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) के सचिव को अब पथ निर्माण विभाग (Road Construction Dept) के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
3. अभय कुमार सिंह (2004 बैच): नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को स्थानांतरित करते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके साथ वे सूचना प्रावैधिकी विभाग (IT Dept) के सचिव और बेल्ट्रॉन (BELTRON) के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में पहले की तरह बने रहेंगे।
4. दिवेश सेहरा (2005 बैच): एससी/एसटी कल्याण विभाग के सचिव को स्थानांतरित कर ग्रामीण कार्य विभाग (Rural Works Dept) का सचिव बनाया गया है. साथ ही वह खान एवं भू-तत्व विभाग के सचिव-सह-आयुक्त और बिहार राज्य खनिज विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे.
5. संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी (2006 बैच): पथ निर्माण विभाग के सचिव को स्थानांतरित कर नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके अतिरिक्त उनके पास पटना मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (PMRCL) के प्रबंध निदेशक (MD) का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.
6. सरवणन एम. (2002 बैच): इन्हें ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है. फिलहाल उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है (वे पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहेंगे).

