Muzaffarpur Fire: मिठाई की दुकान में एक साथ फटे कई सिलिंडर, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, दहशत में लोग

Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव नगर चौराहा के पास स्थित एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक के बाद एक कई सिलेंडर विस्फोट हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है।

Muzaffarpur Fire
मिठाई की दुकान में एक साथ फटे कई सिलिंडर- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव नगर चौराहा के पास स्थित एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से एक के बाद एक कई सिलेंडर विस्फोट हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया है।

स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा हादसा टला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिठाई की एक झोपड़ीनुमा दुकान में कई गैस सिलेंडर रखे गए थे। अचानक आग लगने के बाद सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे, जिससे आसपास के इलाकों में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की तत्परता और बहादुरी से कई सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर तैनात

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी थी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।

स्थानीय मुखिया का बयान

मौके पर मौजूद स्थानीय मुखिया ने बताया कि यादव नगर चौराहा के समीप स्थित झोपड़ी में मिठाई और भुजा की दुकान चल रही थी, जहां गैस सिलेंडर रखे गए थे। आग लगने के बाद लगातार विस्फोट होने लगे, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए। उन्होंने बताया कि कई सिलेंडरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है।

आग लगने के कारणों की जांच जारी

फिलहाल आग लगने के ठोस कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हैं।

रिपोर्ट-मणि भूषण शर्मा