Bihar Vidhansabha Chunav 2025:क्या बिहार में होने वाला है अब तक का सबसे बड़ा चुनावी धमाका? विधानसभा चुनाव की गुप्त तैयारियां शुरू, EVM जांच का मेगा प्लान!
Bihar Vidhansabha Chunav 2025:भारत निर्वाचन आयोग की हाई-लेवल टीम ने पटना में सभी जिलों के डीएम के साथ गोपनीय बैठक की।

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की जोरदार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं! भारत निर्वाचन आयोग की हाई-लेवल टीम ने पटना में बुधवार को सभी जिलों के डीएम के साथ गोपनीय बैठक की। उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग की अगुवाई में आयोजित इस हाई-प्रोफाइल कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारियों को EVM और VVPAT की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) का खास प्रशिक्षण दिया गया। आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि 2 मई से 13 जिलों में EVM-VVPAT की जांच शुरू हो जाए।
इस बैठक में निर्वाचन आयोग के बड़े अधिकारी, जैसे प्रधान सचिव अरविंद आनंद, सचिव मधुसूदन गुप्ता, ECIL के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक प्रकाश मंडल, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुजियाल, हर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी और FLC सुपरवाइजर्स मौजूद थे। बिहार में कुल 1,74,000 बैलट यूनिट्स, 1,24,000 कंट्रोल यूनिट्स और 1,36,000 VVPAT मशीनें हैं। पहले चरण में पटना, गया, दरभंगा, सहरसा, नालंदा, बांका, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, सारण, सीवान और पूर्वी चंपारण में 2 मई से जांच शुरू होगी। बाकी जिलों में 30 मई तक दूसरे और तीसरे चरण की जांच पूरी होगी।
ये EVM मशीनें मार्क-3 मॉडल की हैं, जिनका इस्तेमाल हाल के लोकसभा चुनाव में हुआ था और अब ये बिहार विधानसभा चुनाव में भी कमाल दिखाएंगी। अधिकारियों ने खुलासा किया कि चुनाव की तैयारी चार मुख्य बिंदुओं पर होगी: वोटर लिस्ट तैयार करना, मतदान केंद्रों का गठन, EVM-VVPAT की जांच, और मतदान कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित करना। अभी जिला स्तर पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। मतदान केंद्रों की जांच के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। EVM-VVPAT की जांच शुरू हो रही है, और जल्द ही कर्मियों का डेटाबेस तैयार होगा।