Ajeet Pawar Plane Crash: बिहार चुनाव में दिग्गज नेताओं को दौरा करा चुकी थी फर्स्ट ऑफिसर शाम्भवी पाठक, मुजफ्फरपुर से जुड़ा विमान कंपनी का नाता

Ajeet Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान कल प्लेन क्रैश हो गया। इस कंपनी का बिहार कनेक्शन सामने आया है......पढ़िए आगे

Ajeet Pawar Plane Crash: बिहार चुनाव में दिग्गज नेताओं को दौ
विमान हादसे का बिहार कनेक्शन - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA : महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार को हुए एक भीषण विमान हादसे ने विमानन जगत के साथ-साथ बिहार के राजनीतिक गलियारों को भी स्तब्ध कर दिया है। इस दुखद दुर्घटना में विमान में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार, कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) एचसी विदिप जाधव शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमान अजीत पवार को लेकर चुनावी सभा में जा रहा था। 

इस विमान हादसे के तार सीधे तौर पर बिहार से जुड़े हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान 'वीएसआर वेंचर्स' (VSR Ventures) कंपनी का है। हालांकि यह कंपनी दिल्ली में पंजीकृत है, लेकिन इसके मालिक कैप्टन वीके सिंह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं। मुजफ्फरपुर से ताल्लुक रखने वाली कंपनी का विमान हादसे का शिकार होने की खबर मिलते ही जिले के लोग मर्माहत हैं और शोक का माहौल है।

हादसे का शिकार हुए पायलटों का बिहार की राजनीति से भी गहरा नाता रहा है। कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शांभवी पाठक बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को लेकर चुनाव प्रचार के लिए बिहार आते रहते थे। उल्लेखनीय है कि इसी विमान का उपयोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जैसे बड़े नेताओं ने चुनाव में अपने दौरों के लिए किया था।

हैरान करने वाली बात यह है कि यही चार्टर्ड प्लेन बुधवार को ही बिहार की राजधानी पटना आने वाला था। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध कारोबारी महेश कुमार रेड्डी को हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट (राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा) से लेकर इस विमान को सुबह 10:30 बजे पटना में लैंड करना था। शेड्यूल के मुताबिक, रात 9:30 बजे इसी विमान से उनकी वापसी की उड़ान भी तय थी, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही कारोबारी महेश रेड्डी ने यात्रा के लिए आनन-फानन में वैकल्पिक व्यवस्था की। वे दूसरे चार्टर्ड विमान से पटना पहुंचे और अपना काम निपटाकर शाम करीब साढ़े सात बजे रवाना हुए। इस दर्दनाक हादसे ने वीवीआईपी विमानों की सुरक्षा और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वर्तमान में डीजीसीए (DGCA) की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।