LATEST NEWS

Bihar News : बिहार और किसानों को एक साथ कई सौगात देंगे पीएम मोदी, पटना पहुंचते ही तेजस्वी पर बरसे शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर आएंगे. उनके बिहार दौरे के पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया.

Shivraj Singh Chauhan
Shivraj Singh Chauhan in Bihar - फोटो : news4nation

Bihar News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के पहले रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटना में बिहार और किसानों को एक साथ कई सौगत मिलने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का भागलपुर दौरा है. वे प्रधानमंत्री कार्ड किसान सम्मन निधि योजना को लेकर 20000 करोड़ से अधिक की राशि किसानों के खाते में डालेंगे और यह बिहार का सौभाग्य है. 

 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए बहुत कुछ कर रही है. बिहार के लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. हम लोग यह चाहते हैं कि मखाना बोर्ड के गठन के दौरान किसानों से यह बात पता किया जाए की गठन को लेकर क्या-क्या किया जाए. इसीलिए पूरे मामले पर लेकर प्रधानमंत्री भी बातचीत करेंगे. साथ ही उन्होंने मखाना उत्पादन करने वाले किसानों के साथ चर्चा करने की बात कही. 


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने कृषि विद्यालय में किसानों को बुलाया गया है और उनके सुझावों को भी हम लोग लेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार अद्भुत राज्य है. यहां के टैलेंट को पूरे भारत में सभी लोग जानते हैं और प्रधानमंत्री कल इसी बिहार राज्य के भूमि से किसानों के लिए 20000 करोड़ से अधिक की राशि जारी करेंगे. 


तेजस्वी पर हमला 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे पर उठाए गए सवाल और हमले पर उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जनता के बीच जाते हैं जिनके लिए काम करते हैं. अगर तेजस्वी यादव यह कह रहे हैं कि चुनाव है तो प्रधानमंत्री आएंगे तो क्या असम में चुनाव है क्या मध्यप्रदेश में चुनाव है .    

Editor's Picks