बिहार के छह सांसदों ने सांसद निधि फंड का एक रुपया भी नहीं किया खर्च, एक भी विकास योजना की सिफारिश नहीं

बिहार के सांसदों द्वारा विकास के बड़े बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन राज्य के छह ऐसे सांसद भी हैं जिन्होंने अपने सांसद निधि फंड का एक रुपया भी खर्च नहीं किया है.

MP fund
MP fund- फोटो : news4nation

MPLADS : बिहार के छह लोकसभा सांसदों को लेकर एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (MPLADS) के तहत इन सांसदों ने अब तक न तो एक भी रुपये की राशि खर्च की है और न ही किसी विकास कार्य की सिफारिश की है। यह जानकारी MPLADS पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर सामने आई है, जो 6 जनवरी 2026 तक अपडेट हैं।


MPLADS रिपोर्ट के अनुसार, जिन सांसदों के खाते में शून्य खर्च दर्ज है, उनमें अलग–अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। सूची में पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती, मुंगेर से जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, समस्तीपुर से एलजेपी (रामविलास) की शांभवी चौधरी, सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी, पश्चिम चंपारण से भाजपा सांसद संजय जायसवाल और नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का नाम शामिल है।

MPLADS योजना के तहत प्रत्येक सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और अन्य जनोपयोगी कार्यों के लिए हर साल तय राशि की सिफारिश करने का अधिकार होता है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय जरूरतों के अनुसार तेजी से विकास कार्य कराना है। ऐसे में कई सांसदों द्वारा अब तक कोई भी सिफारिश नहीं किया जाना सवाल खड़े कर रहा है।


राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भले ही प्रशासनिक प्रक्रिया, तकनीकी कारण या अन्य वजहों से परियोजनाओं में देरी होती हो, लेकिन पूरी तरह शून्य खर्च रहना असामान्य है। खासकर तब, जब कई क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की मांग लगातार उठती रही है।

मुंगेर से जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती

समस्तीपुर से एलजेपी (रामविलास) की शांभवी चौधरी

 सारण से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी

पश्चिम चंपारण से भाजपा सांसद संजय जायसवाल

 नवादा से भाजपा सांसद विवेक ठाकुर