Special Vande Bharat Express: पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
Special Vande Bharat Express: बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 31 मार्च और 1 अप्रैल को पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ के रास्ते पहुंचेगी

बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 31 मार्च और 1 अप्रैल को पटना से नई दिल्ली के लिए विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा, पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी 2 अप्रैल तक हर दिन संचालित की जाएगी।
रेलवे के अनुसार, स्पेशल वंदे भारत ट्रेन 31 मार्च और 1 अप्रैल को पटना जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद होगी, जो तेज और आरामदायक सफर करना चाहते हैं। इसके अलावा, पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन भी 2 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।
ट्रेन के संचालन का समय भी निर्धारित किया गया है। पटना जंक्शन से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन दोपहर 12 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, 31 मार्च को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन पटना जंक्शन होते हुए चलेगी। यह ट्रेन भागलपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और रात 8:50 बजे पटना पहुंचेगी। अगले दिन यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
इसी प्रकार, जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी पाटलिपुत्र जंक्शन से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 31 मार्च और 1 अप्रैल को जयनगर से सुबह 4 बजे रवाना होगी, 11:10 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
रेलवे द्वारा उठाए गए इन कदमों से यात्रियों को राहत मिलेगी और त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को मैनेज करने में भी मदद मिलेगी।