Bihar News : पूर्व प्रधानमन्त्री चन्द्रशेखर की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का हुआ आयोजन, सीएम नीतीश के साथ कई गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजली

Bihar News : पटना में पूर्व प्रधानमन्त्री चंद्रशेखर की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली दी.....पढ़िए आगे

Bihar News : पूर्व प्रधानमन्त्री चन्द्रशेखर की जयंती के मौके
पूर्व प्रधानमन्त्री को श्रद्धांजली - फोटो : social media

PATNA : पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चन्द्रशेखर के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क नं0-2, कंकड़बाग में किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चन्द्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वहीँ इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी स्व० चन्द्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।

बताते चलें की बलिया जिले के इब्राहिम पट्टी में 17 अप्रैल 1927 को जन्मे चंद्रशेखर, भारत के आठवें प्रधानमंत्री थे। वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने कोई सरकारी पद नहीं संभाला था। वे देश के जाने-माने तेजतर्रार छात्र नेता और समाजवादी नेता थे। चंद्रशेखर, पूर्वांचल की राजनीति में एक दिग्गज थे। समाजवादी राजनीति के जरिए सत्ता में उनका उदय आधुनिक भारत के इतिहास में मील का पत्थर है।

Nsmch