Bihar STET Result 2025: इंतजार खत्म! इस दिन जारी होगा STET का रिजल्ट, अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी जानकारी

Bihar STET Result 2025: इंतजार खत्म! इस दिन जारी होगा STET क

Patna -  बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के नतीजों का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा एसटीईटी का रिजल्ट सोमवार, 5 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रिजल्ट पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। 

वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध होगा लिंक

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अभ्यर्थी सोमवार से समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी करने की सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि उत्तर कुंजी (Answer Key) पर मिली भारी संख्या में आपत्तियों की जांच के कारण रिजल्ट में थोड़ी देरी हुई है। 

दो पेपरों के लिए हुई थी परीक्षा

यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की गई थी:  जिसमें  पेपर-1: माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए। वहीं  पेपर-2: उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया था। 

CBT मोड में 9 जिलों में हुआ था आयोजन

एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच किया गया था। यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित (CBT) थी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए बिहार के 9 प्रमुख जिलों—पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा और भोजपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।