Surbhi Raj Murder Case: पति पत्नी और वो...अस्पताल संचालिका सुरभि राज के आरोपियों नार्को टेस्ट कराएगी पटना पुलिस, 5 गिरफ्तार पर आरोपी कौन पता नहीं...पति का चल रहा था अफेयर
Surbhi Raj Murder Case: पटना पुलिस ने सुरभि राज मर्डर केस के खुलासे में उलझती जा रही है। पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन किसी ने भी अपना गुनाह कबूल नहीं किया है। ऐसे में अब पुलिस आरोपियों का नार्के टेस्ट कराने की तैयारी में है।

Surbhi Raj Murder Case: पटना पुलिस ने अस्पताल संचालिका सुरभि राज हत्याकांड में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतका के पति राकेश रौशन, देवर रमेश उर्फ अतुल, अस्पताल स्टाफ अनिल कुमार, मसूद आलम और राकेश की प्रेमिका अलका शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि इन सभी को हत्या की पूरी जानकारी थी और इन्होंने साजिश रचकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश भी की। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
डेढ़ महीने पहले रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरभि राज की हत्या की साजिश करीब डेढ़ महीने पहले रची गई थी। हत्या से कुछ दिन पहले ही अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे पति राकेश रौशन के निर्देश पर हटा दिए गए थे। इससे साफ है कि हत्या की योजना पहले से तैयार थी।
प्रेम प्रसंग और वित्तीय लेन-देन बनी हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, सुरभि के पति राकेश का अफेयर अस्पताल की स्टाफ अलका से चल रहा था। अलका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने अपने पति से तलाक ले लिया था। पुलिस का मानना है कि इसी प्रेम प्रसंग के चलते सुरभि की हत्या की गई। इसके अलावा पुलिस को अस्पताल में सरकारी योजनाओं के तहत इलाज के नाम पर मोटी कमीशनबाजी का भी संदेह है। बताया जा रहा है कि इस फाइनेंशियल गड़बड़ी को लेकर सुरभि और राकेश के बीच विवाद चल रहा था जो हत्या की वजह बनी।
सूचना देने में हुई देरी, सीसीटीवी थे बंद
घटना की सूचना पुलिस को करीब दो घंटे बाद दी गई थी। 22 मार्च को शाम 4:34 बजे अगमकुंआ थाना को सूचना मिली, जिसके बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान सुरभि के चेंबर में सात गोलियों के निशान और खोखे बरामद हुए। हैरानी की बात यह रही कि घटना के समय अस्पताल के सभी सीसीटीवी कैमरे बंद थे। पुलिस जांच में पता चला कि इन्हें राकेश के आदेश पर पहले ही हटा दिया गया था ताकि सबूत न मिल सके।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में साधी चुप्पी
पुलिस की पूछताछ में सभी आरोपियों ने सहयोग नहीं किया और किसी ने भी अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया। आरोपी लगातार चुप्पी साधे रहे, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा।
पुलिस अभी भी हत्या के मकसद की तलाश में
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या का सही मकसद अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, प्रेम प्रसंग, वित्तीय विवाद और कमीशनबाजी को ही मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस को शक है कि सरकारी योजनाओं के तहत इलाज के नाम पर हो रही मोटी कमाई में हिस्सेदारी को लेकर सुरभि और राकेश के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सुरभि की हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की साजिश को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट