Patna News: पटना एयरपोर्ट से संदिग्ध युवक गिरफ्तार, फर्जी आईडी कार्ड और पाकिस्तानी झंडा बरामद, गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर दिखाता था एयरपोर्ट

Patna News: पटना एयरपोर्ट से पुलिस ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। युवक खुद को एयरपोर्ट फील्ड ऑफिसर बताता था और फर्जी आईडी कार्ड लटका कर घूमता था। वहीं पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

एयरपोर्ट थाना

Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी अनुसार पुलिस ने पटना एयरपोर्ट परिसर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध युवक की पहचान वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रबोधि निवासी शिवम शर्मा उर्फ शिवम कुमार, पिता संतोष कुमार के रूप में हुई है।

गृह मंत्रालय का फर्जी पहचान पत्र बरामद

सूत्रों के मुताबिक, युवक के पास से गृह मंत्रालय (MHA) का फर्जी पहचान पत्र, इंडियन मुजाहिदीन जम्मू-कश्मीर का नकली आईडी, सेना का फर्जी आईडी कार्ड और कई संदिग्ध सामान बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल फोन में पाकिस्तानी झंडे के साथ कई व्यक्तियों की तस्वीरें और IED से जुड़े फोटो मिले हैं। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने युवक को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका और एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया।

फर्जी आईडी कार्ड और खुद को बताता था फील्ड ऑफिसर

बताया जाता है कि वह खुद को एयरपोर्ट फील्ड ऑफिसर बताता था और गले में फर्जी आईडी कार्ड लटकाए घूम रहा था। थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि 26 सितंबर की शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक कई दिनों से बुलेट बाइक (नंबर BR-31-BE-0485) से एयरपोर्ट आ-जा रहा है और संदिग्ध तरीके से गतिविधियां कर रहा है। जांच में उसका आईडी फर्जी निकला। पूछताछ में उसने कबूल किया कि घर पर लैपटॉप और प्रिंटर से फर्जी आईडी कार्ड बनाता है और नेवी की वर्दी भी रखी है।

युवक के पास से बरामद हुए कई सामान 

पुलिस ने युवक के पास से दो मोबाइल फोन (Redmi और iPhone), एक मिलिट्री ग्रीन बैग, BELLAVITA कंपनी की काली शीशी, एक मेडिकल पाउच, एक रिंग और बाइक की चाबी और विभिन्न संगठनों के नाम से बनाए गए कई नकली पहचान पत्र बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी नाबालिग है और हरियाणा में बारहवीं तक पढ़ाई कर चुका है। 

गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर करता था बात 

वह अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल पर एयरपोर्ट परिसर दिखाता था। फिलहाल पटना एयरपोर्ट थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। केंद्रीय एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा गुप्ता ने बताया कि युवक के मकसद और नेटवर्क की जांच की जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट