तेजप्रताप ने किया JJD के राष्ट्रीय विस्तार का ऐलान,अब बंगाल-यूपी में उतरेंगे उम्मीदवार

लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के विस्तार का ऐलान किया है. उनकी पार्टी अब पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार उतारेगी.

तेजप्रताप ने किया JJD के राष्ट्रीय विस्तार का ऐलान,अब बंगाल-
तेजप्रताप ने किया JJD के राष्ट्रीय विस्तार का ऐलान,अब बंगाल-यूपी में उतरेंगे उम्मीदवार- फोटो : NEWS 4 NATION

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के विस्तार का बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार को उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी अब बिहार तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी। बिहार में शुरू किए गए सदस्यता अभियान को जल्द ही ऑनलाइन मोड में भी शुरू किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके।


स्थानीय मुद्दे और बेरोजगारी होंगे चुनावी एजेंडे में 

News4Nation के साथ बातचीत में तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का मुख्य फोकस स्थानीय मुद्दों, एसआईआर (रोजगार से संबंधित) और बेरोजगारी पर रहेगा। उनका मानना है कि बड़ी संख्या में लोग उनकी पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। इस विस्तार के साथ, तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति से निकलकर अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पार्टी को स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

बिहार चुनाव में भी उतारे थे उम्मीदवार

यह गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारे थे। हालांकि, खुद तेज प्रताप यादव को महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना पड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें 51 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त मिली थी और वे तीसरे नंबर पर रहे थे। अब पार्टी इस अनुभव के साथ उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अपनी चुनावी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही है।