Lalu yadav Family dispute - तेजस्वी जननायक नहीं, तेज प्रताप ने छोटे भाई की काबिलियत पर उठाए सवाल, कहा – सबकुछ पिता लालू प्रसाद के बलबूते
Lalu yadav Family dispute - तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई की योग्यता पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी आज जो भी है, वह उनकी योग्यता नहीं है, बल्कि पिता लालू प्रसाद की है।
Patna - महुआ विधानसभा सीट पर अपने ही पिता की पार्टी के कैंडिडेट के खिलाफ उतरे तेज प्रताप यादव ने अब खुलकर छोटे भाई तेजस्वी यादव का विरोध करना शुरू कर दिया है। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि मरना मंजूर है, लेकिन राजद में नहीं जाऊंगा। वहीं अब तेज प्रताप ने एक बार फिर तेजस्वी की योग्यता पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जननायक नहीं है। तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी अपने नहीं, बल्कि पिता लालू प्रसाद यादव के बलबूते हैं। तेज प्रताप के इन बयानों से महागठबंधन की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है।
बड़े नेताओं के लिए जननायक, तेजस्वी इसके लायक नहीं
शनिवार को अपने महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ‘यह उपाधि केवल बड़े और स्थापित नेताओं के लिए है। तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं। जननायक जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया और लालू प्रसाद यादव जैसे लोग हैं। मगर तेजस्वी यादव जननायक नहीं हैं।’
इसके बाद भी तेज प्रताप नहीं रूके। उन्होंने तेजस्वी की योग्यता पर सवाल उठाया है। तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कहा कि तेजस्वी यादव की पहचान उनके पिता लालू प्रसाद यादव के कारण है, न कि उनके स्वयं के प्रयासों के कारण। उन्होंने छोटे भाई को नसीहत देते हुए कहा ‘वो हमारे पिता के बलबूते हैं, अपने बलबूते नहीं हैं। जिस दिन तेजस्वी यादव अपने भरोसे आएंगे, तब सबसे पहले हम ही उन्हें जननायक कहेंगे।
गौरतलब है कि तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई है। साथ ही पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। साथ ही तेज प्रताप खुद महुआ विधानसभा से उम्मीदवार हैं।