Bihar Politics: बड़े भाई का...तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को दी नसीहत, बुद्धि का प्रयोग करें...समझे कौन राम है कौन...
Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को एक बार फिर नसीहत दे दी है। तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। उनको अपनी बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए कि कौन राम है और कौन ...

Bihar Politics: लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से निकलने के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। तेज प्रताप यादव आए दिन राजद और तेजस्वी यादव पर हमलावर हैं। तेज प्रताप ने जनता शक्ति पार्टी की स्थापना की है और दावा किया है कि वो अब कभी राजद में शामिल नहीं होंगे। तेज प्रताप लगातार राज्य के सभी जिलों में घूम रहे हैं और चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इस दौरान वो तेजस्वी यादव पर हमलावर भी रहते हैं इसी बीच तेजस्वी यादव को लेकर तेज प्रताप ने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी को अपने विवेक और बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए।
अपने विवेक और बुद्धि का प्रयोग करें तेजस्वी
दरअसल, पटना में महुआ रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अब उस पार्टी का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन छोटे भाई को समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण, और अपने बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी को अपने विवेक और बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए।
रावण नकारात्मक सोच का प्रतीक
तेज प्रताप ने दशहरा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और संदेश दिया कि रावण कोई वास्तविक व्यक्ति नहीं होता, बल्कि वह दिमाग में बसी नकारात्मक सोच का प्रतीक है। उनका कहना था कि जब लोग अपनी सोच बदल देंगे, तब रावण अपने आप खत्म हो जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में RSS का कोई योगदान नहीं रहा। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ हुए घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि हम गांधी के विचारों को मानने वाले लोग हैं।
मुझे भी कर लें गिरफ्तार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे पर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उनकी विदेश यात्राओं से जनता का भला होगा तो यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। वहीं, ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए और वे सभी धर्मों को मानते हैं। तेज प्रताप ने यह भी कहा हमें भी गिरफ्तार कर लें।