Tej Pratap Yadav: सोशल मीडिया पर भी 'तेज' हो गए प्रताप! लालू -राबड़ी की छांव में नया पेज, क्या तेजप्रताप से दूरी का संकेत?
सोशल मीडिया पर भी 'तेज' हो गए प्रताप! परिवार की छांव में नया पेज, क्या भाई से दूरी का संकेत?

Tej Pratap Yadav:बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी महाभारत के संकेत मिल रहे हैं। लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने अब पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना ली है और इस बार बगावत सिर्फ शब्दों की नहीं, रणनीति की भी है।
'टीम तेज प्रताप यादव' नाम से तेज प्रताप ने एक्स और फेसबुक पर नया पेज बनाकर साफ कर दिया है कि वे अब ‘स्वतंत्र अस्तित्व’ की तलाश में हैं। पेज पर तेज प्रताप ने अपने अंदाज़ में लिखा "जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेज प्रताप" — ये सिर्फ नारा नहीं, तेजस्वी खेमे को खुला चुनौती है।
तेज प्रताप ने पेज पर मां राबड़ी देवी और पिता लालू यादव की तस्वीरें लगाकर सियासी चाल को भावनात्मक रंग देने की भी कोशिश की है। सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप जल्द ही नई पार्टी का एलान कर सकते हैं। अभी तक उन्होंने औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन करीबी नेता 'संकेतों की राजनीति' खेल रहे हैं।
उधर, राजद ने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, लेकिन विधान सभा को इसकी औपचारिक सूचना नहीं भेजी गई। ऐसे में मानसून सत्र में तेज प्रताप, तेजस्वी यादव के बगल में ही बैठेंगे — यानी सदन के भीतर साथ, बाहर आर-पार!
तेज प्रताप बनाम तेजस्वी की ये लड़ाई अब सिर्फ भाइयों की नहीं, बिहार की राजनीति की अगली स्क्रिप्ट बनती जा रही है।बहरहाल सवाल है कि क्या लालू परिवार की विरासत अब दो ध्रुवों में बंटने जा रही है?क्या तेज प्रताप वाकई ‘राजनीति का कृष्ण’ बनने को तैयार हैं?लेकिन एक बात तो तय है कि तेज प्रताप अब राजद के सियासी मठ में साधक नहीं, विद्रोही हैं!