Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव का देसी अंदाज हुआ वायरल, पारंपरिक धोती-कुर्ता में रैंप वॉक ने जीता दिल

Tej Pratap Yadav: लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का रैंप वॉक करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पारंपरिक धोती-कुर्ता में उनका देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप यादव का अलग अंदाज- फोटो : social media

Tej Pratap Yadav Video: राजनीति से लेकर सोशल मीडिया तक, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। कभी वे कृष्ण और महादेव के रूप में नजर आते हैं तो कभी योगी वेश में जनता का ध्यान खींचते हैं। इस बार उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेज प्रताप पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर रैंप वॉक करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो किसी अवॉर्ड शो या सांस्कृतिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वीडियो में तेज प्रताप आत्मविश्वास से भरे हुए मंच पर चलते हुए दिखाई देते हैं। उनके चेहरे की मुस्कान और देसी ठाठ-बाट ने लोगों का ध्यान खींच लिया है।तेजू भैया के नाम से मशहूर तेज प्रताप के इस वीडियो को उनकी टीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। पोस्ट होते ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग कमेंट में लिख रहे हैं – “वाह! राजनीति में भी स्टाइल है और मंच पर भी।”

सोशल मीडिया पर छाया ‘तेजू भैया’ का देसी लुक

तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज और पारंपरिक सोच के लिए जाने जाते हैं। कभी वह भगवान कृष्ण की भूमिका निभाते हैं, तो कभी महादेव के रूप में पूजा करते नजर आते हैं। अब उनका यह रैंप वॉक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर लोग उनके देसी लुक की तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि “तेज प्रताप यादव बिहार की राजनीति में एक अलग रंग भरते हैं।” वहीं कुछ लोगों ने मज़ाकिया लहजे में लिखा – “अब राजनीति के साथ फैशन शो भी शुरू हो गया।”वीडियो में तेज प्रताप सफेद धोती और हल्के रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं। उनके सिर पर पारंपरिक पगड़ी और गले में रुद्राक्ष की माला है, जो उनके धार्मिक झुकाव को दर्शाती है। मंच पर उनकी चाल और आत्मविश्वास ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

राजनीति से हटकर भी सुर्खियों में तेजू भैया

राजनीतिक माहौल के बीच तेज प्रताप यादव का यह हल्का-फुल्का अंदाज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हाल ही में वे राजद (RJD) से निष्कासित किए गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) की स्थापना की। वे इस नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। तेज प्रताप ने कहा था कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार में “संपूर्ण बदलाव, सामाजिक न्याय, विकास और नई व्यवस्था” लाना है। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड छाप है, जो शिक्षा और जागरूकता का प्रतीक माना गया है।तेज प्रताप के पार्टी पोस्टर पर महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर और राम मनोहर लोहिया जैसे महान नेताओं की तस्वीरें हैं। यह दर्शाता है कि वे समाज के हर तबके को जोड़कर राजनीति की नई दिशा देना चाहते हैं।

महुआ सीट से फिर चुनावी दावा

तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे — वही सीट जहां से उन्होंने 2015 के चुनाव में जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि इस बार भी जनता उन पर भरोसा करेगी क्योंकि उनका मकसद बिहार की जनता को न्याय और समानता देना है।तेज प्रताप ने कहा, “मैं राजनीति को सेवा का माध्यम मानता हूं। मैं धर्म, समाज और न्याय – तीनों का संगम बनना चाहता हूं।” इस बयान के बाद उनके समर्थकों में जोश देखने को मिल रहा है, जबकि विपक्षी पार्टियों ने इसे प्रचार का तरीका बताया है।