Bihar Politics: रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरे तेज प्रताप यादव, तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?

Bihar Politics:

Bihar Politics: रोहिणी आचार्य के समर्थन में उतरे तेज प्रताप

Bihar Politics:  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय  कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव को बनाया गया है। जिसके बाद जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने राजद और विपक्षी राजनीति से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर बयान दिया। तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन और पालन करना चाहिए।

तेज प्रताप का समर्थन 

रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने जो लिखा है, वह बिल्कुल सही है। जो ट्वीट उन्होंने किया है, वह सौ प्रतिशत सही ट्वीट है।  वहीं रोहिणी आचार्य के दूसरे ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि जो फैसला लिया गया है, वह उन्हें सही लगता है और उसी के अनुसार कदम उठाए गए हैं। बता दें कि, आज रोहिणी आचार्य ने दो दो आक्रमक ट्विट की है। दोनों ट्विट में उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी पर बड़ा हमला बोला है। 

रोहिणी की पहली ट्विट

पहली ट्विट ने रोहिणी ने कहा कि, "जो सही मायनों में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा, हाशिए पर खड़ी आबादी - वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली, खड़ी की गयी पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक - आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरवबोध होगा, जिसे लालू जी की राजनीतिक विरासत व्  विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वो अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेवार लोगों से सवाल करेगा एवं ऐसे लोगों की संदिग्ध - संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किए बिना अपनी आवाज उठाएगा ...। वर्त्तमान की कड़वी , चिंताजनक एवं दुःखद सच्चाई यही है कि " आज जनता के हक़ - हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए जानी जाने वाली, जन - जन की पार्टी की असली कमान फासीवादी विरोधियों के द्वारा भेजे गए वैसे घुसपैठियों - साजिशकर्ताओं के हाथों में है , जिन्हें लालूवाद को तहस - नहस करने के टास्क के साथ भेजा गया है , कब्ज़ा जमाए बैठे ऐसे लोग अपने गंदे मकसद में काफी हद तक सफल होते भी दिखते हैं ".. नेतृत्व की जिम्मेदारी संभाल रहे को सवालों से भागने , सवालों से बचने , जवाब देने से मुँह चुराने, तार्किक - तथ्यात्मक जवाब देने की बजाए भ्रम फ़ैलाने, लालूवाद व् पार्टी की हित की बात करने वालों के साथ दुर्व्यवहार , अभद्र आचरण , अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने की बजाए अपने गिरेबान में झांकना होगा और अगर "वो" चुप्पी साधता है, तो उस पर साजिश करने वाले गिरोह के साथ मिलीभगत का दोष व् आरोप स्वतः ही साबित होता है ..।

रोहिणी की दूसरी ट्विट

दूसरे ट्विट में रोहिणी ने लिखा कि, "सियासत के शिखर - पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप ,  ठकुरसुहाती करने वालों और " गिरोह - ए - घुसपैठ " को उनके हाथों की "कठपुतली बने शहजादा"  की ताजपोशी मुबारक"।

फटफटिया मास्टर हैं राहुल गांधी

कांग्रेस विधायकों द्वारा राजद और कांग्रेस के अलग होने की बात पर तेजप्रताप यादव ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह फैसला पहले ही कर लेना चाहिए था। कांग्रेस चुनाव लड़ चुकी, हार गई, अब लेट क्यों कर दिया। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि, राहुल गांधी फटफटिया मास्टर हैं, फटफटिया मास्टरिंग कर सकते हैं, मुर्गा-भात बना सकते हैं, यही सब काम है उनका। राजद और कांग्रेस के अलग होने से किसे फायदा या नुकसान होगा, इस सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि इसका जवाब राजद और कांग्रेस ही देंगी—किसे फायदा होगा और किसे नुकसान।

राहुल पर कसा तंज 

कांग्रेस नेता शकील अहमद द्वारा राहुल गांधी को डरपोक नेता बताए जाने पर तेजप्रताप यादव ने सहमति जताते हुए कहा कि हां, सही बात है, राहुल गांधी डरपोक नेता हैं। उन्होंने अयोध्या जाने के बयान पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर उन्होंने कहा था कि रामलला के दर्शन करेंगे, तो उन्हें जाना चाहिए था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, खाली फटफटिया चलाने और प्रदूषण फैलाने से कुछ नहीं होगा। नीट छात्रा से जुड़े मामले में एफएसएल रिपोर्ट पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। “सरकार को जल्द से जल्द अपराधियों को दबोचना चाहिए और पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।”

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट