Tej Pratap Yadav Relationship: तेज प्रताप-अनुष्का यादव की शादी को लेकर बड़ा खुलासा! रिलेशनशिप को लेकर भाई आकाश ने कह दी इतनी बड़ी बात
Tej Pratap Yadav Relationship: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर उठे विवाद में अब अनुष्का के भाई आकाश यादव ने भी चुप्पी तोड़ी। लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से क्यों निकाला? जानिए पूरा मामला।

Tej Pratap Yadav Relationship: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह दावा किया कि “मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो लड़की है, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 वर्षों से रिलेशनशिप में हैं।"यह पोस्ट वायरल होने के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया।
सबसे चौंकाने वाली प्रतिक्रिया खुद लालू प्रसाद यादव की तरफ से आई, जिन्होंने तेज प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया।साथ ही परिवार से बेदखल करने की भी घोषणा कर दीअब इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा,“क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है? क्या उन्होंने बलात्कार किया या परिवार पर कोई दाग लगाया है? फिर क्यों इतना बड़ा निर्णय लिया गया?”
आकाश यादव का बयान
शादी से जुड़े सवाल पर आकाश यादव ने कहा कि यह मामला पूरी तरह निजी और व्यक्तिगत है।बहन के चरित्र पर जो बयानबाज़ी हो रही है, वह अनुचित और निंदनीय है। तेजस्वी यादव को इस विवाद को सुलझाने और दोनों परिवारों की इज्जत बचाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। “हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, पर तेजस्वी के पास बहुत कुछ है।”
लालू यादव की सख्त प्रतिक्रिया क्यों?
लालू प्रसाद यादव का यह कदम केवल एक पोस्ट या संबंध पर प्रतिक्रिया नहीं माना जा सकता। इसके पीछे तेज प्रताप का सार्वजनिक मंच पर निजी जीवन का खुलासा है। पहले से ही तेज प्रताप का ऐश्वर्या राय से चल रहा तलाक विवाद। पार्टी की छवि और अनुशासन पर सीधा असर। यह माना जा रहा है कि लालू यादव का यह निर्णय राजद की राजनीतिक साख और परिवार की सार्वजनिक छवि को बचाने के लिए लिया गया।