Bihar Politics : अति पिछड़ा न्याय संकल्प में तेजस्वी ने NDA पर किया तीखा हमला, कहा आरक्षण चोर है बीजेपी, हाईजैक हो चुके हैं सीएम नीतीश
Bihar Politics : पटना में आयोजित अति पिछड़ा न्याय संकल्प में तेजस्वी यादव ने NDA पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की सीएम नीतीश हाईजैक हो चुके हैं......पढ़िए आगे

PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित अति पिछड़ा न्याय संकल्प में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अपनी बात रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सामाजिक न्याय के साथ-साथ अब आर्थिक न्याय की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जब तक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्यधारा में नहीं लाया जाएगा, तब तक कर्पूरी ठाकुर और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं का सपना अधूरा रहेगा।
आर्थिक न्याय और आरक्षण पर तेजस्वी का रुख:
तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद के नेतृत्व में बिहार सरकार ने 65% आरक्षण को बढ़ाया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसे नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 'आरक्षण चोर' है और NDA के मंत्री अपने समाज के दुश्मन हैं, जो केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए काम करते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार की पार्टी (जदयू) और उनके साथ बैठे सभी लोग आरक्षण विरोधी हैं। तेजस्वी ने वादा किया कि सरकार बनने पर वे मंडल कमीशन की सभी सिफारिशों को लागू करेंगे।
नीतीश कुमार और NDA सरकार पर सीधा हमला:
राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे 'हाईजैक' हो चुके हैं और उन्हें पता नहीं चल रहा है कि क्या हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार को अमित शाह और नरेंद्र मोदी चला रहे हैं, जो बिहार की तिजोरी खाली कर रहे हैं और नीतीश कुमार के चेहरे का इस्तेमाल कर अपनी तिजोरी भर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि 2025 से 30 "बहुत हुआ नीतीश।"
भ्रष्टाचार और मुकदमेबाजी पर बयान:
तेजस्वी यादव ने भ्रष्ट अधिकारियों के एक बड़े रैकेट के खिलाफ भी लड़ाई का ऐलान किया और कहा कि ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि वे किसी की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि जब उनके पिता लालू प्रसाद यादव नहीं डरे, तो वे भी नहीं डरेंगे। तेजस्वी ने शिकायत की कि पिछड़े, अति पिछड़े और दलितों को उनका हक दिलाने की कोशिश करने पर उन पर मुकदमे हो रहे हैं। उन्होंने अंत में कहा, "आप अन्याय करो, हम न्याय करेंगे।"
रंजन की रिपोर्ट