घटक दलों को डरा धमकाकर तेजस्वी ने खुद को कराया सीएम कैंडिडेट घोषित, डिप्टी सीएम के लिए सहनी को जोड़ने पड़े हाथ पांव, चिराग पासवान ने लगा दिया बड़ा आरोप
Patna - बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से घोषित सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम के दावेदार मुकेश सहनी पर चिराग ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि खुद को सीएम कैंडिडेट घोषित कराने के गठबंधन के घटक दलों को डराया धमकाया। वहीं डिप्टी सीएम घोषित किए जाने पर खुश नजर आ रहे मुकेश सहनी पर भी उन्होनें बड़ा बयान दिया। कहा कि इसके लिए उन्होंने महागठबंधन में कितने हाथ पैर जोड़े, यह सभी को पता है, खुद उनके समाज में इसको लेकर अब इसको लेकर चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि इनका नाम घोषित कर महागठबंधन ने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली है। पहले उन्हें कुछ फायदा भी मिल रहा था। अब वह भी खत्म हो गया है।
सीएम कैंडिडेट पर कोई विवाद नहीं
आज तेजस्वी यादव ने एनडीए के सीएम कैंडिडेट का नाम घोषित करने का मांग की। जिस पर चिराग ने कहा कि हमलोग कितनी बार कह चुके हैं कि नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे। जहां तक चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में सीएम का फैसला लिए जाने की बात है तो यह हमेशा से होता रहा है। गठबंधन की सरकार में सभी विधायकों की बैठक होती है, इसलिए इसपर कोई विवाद ही नहीं है।
जननायक और लोकनायक विवाद पर कहा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जननायक और लोकनायक बताए जाने पर हो रहे विरोध का समर्थन करते हुए कहा कि आखिर इन दोनों ने ऐसा क्या कर लिया है। ऐसा कोई काम उन्होंने नहीं किया है, जो उन्हें यह उपाधि मिले। हमलोगों को तो छोड़िए, उनकी पार्टी में ही इसका विरोध शुरू हो गया है।
पीके पर फिल्मी डॉयलॉग में बोला हमला
वहीं दो वोटर आईडी कार्ड रखे जाने पर चिराग ने प्रशांत किशोर पर फिल्मी डॉयलॉग में हमला किया। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं, वह दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकते. प्रशांत किशोर जी कई लोगों के दो दो वोटर आईडी रखे जाने पर सवाल उठाते रहे हैं। अब खुद उनके पास दो वोटर आईडी मिला है। यह भी हैरान करनेवाला है कि प्रशांत किशोर खुद हर बातों का इतना बारिकी से ध्यान रखते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने खुद गलती कर दी।
Report - ranjit kumar