Bihar Politics: हिस्ट्री शीटर के साथ विदेश यात्रा पर हैं तेजस्वी ! बिहार DGP को पत्र लिख JDU के नीरज कुमार ने किया सनसनीखेज खुलासा

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को लेकर जदयू के नीरज कुमार ने सनसनीखेज खुलासा किया है। नीरज कुमार ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव हिस्ट्री शीटर के साथ विदेश यात्रा पर हैं।

तेजस्वी यादव
जदयू नेता का बड़ा आरोप - फोटो : reporter

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर हैं। तेजस्वी अपने पूरे परिवार के साथ विदेश गए हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी नए साल में पटना लौटेंगे। इसी बीच जदयू के नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। नीरज कुमार ने इसको लेकर बिहार के डीजीपी विनय कुमार को पत्र भी लिखा है। नीरज कुमार ने आशंका जताई है कि तेजस्वी हिस्ट्री शीटरों के साथ विदेश घूम रहे हैं। उन्हें दावा किया है कि तेजस्वी मोतिहारी के फरार कुख्यात और इनामी अपराधी के साथ विदेश घूम रहे हैं। 

नीरज कुमार का गंभीर आरोप 

नीरज कुमार ने डीजीपी को लिखे पत्र के साथ अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, मीडिया के अनुसार तेजस्वी यादव हिस्ट्री-शीटर रमीज़ नेमत खान के साथ विदेश भ्रमण पर गए हैं। आशंका है कि मोतिहारी विधानसभा से राजद प्रत्याशी देवा गुप्ता भी उस यात्रा में शामिल हो, जिस पर 28 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं व ₹1 लाख का इनाम घोषित है।

बिहार डीजीपी को लिखा पत्र 

इसके साथ ही नीरज कुमार ने पत्र भी साझा किया है। जिसमें बिहार डीजीपी को संबोधित कर लिखा है कि, "निवेदन है कि दिनांक 05 दिसम्बर 2025 को बिहार विधानमंडल का सत्र चालू रहने के दौरान माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के संबंध में यह सूचना मीडिया स्रोतों से प्राप्त हुई है कि वे हिस्ट्री-शीटर रमीज़ नेमत खान के साथ विदेश भ्रमण पर गए हैं। उल्लेखनीय है कि रमीज़ नेमत खान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (वर्तमान श्रावस्ती) जिले का निवासी है। इनके ससुर रिज़वान ज़हीर खान, समाजवादी पार्टी से दो बार सांसद एवं एक बार विधायक रह चुके हैं, जो वर्तमान में हत्या के एक गंभीर मामले में जेल में बंद हैं। 


हिस्ट्री शीटर के साथ विदेश दौरे पर तेजस्वी 

पत्र में आगे लिखा है कि, रमीज़ नेमत खान की पनी ज़ेबा रिज़वान ने जेल में रहते हुए तुलसीपुर विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। यह भी विदित है कि वर्ष 2021 के जिला पंचायत चुनाव के दौरान तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज़ उर्फ पप्पू की गला रेतकर हत्या के मामले में रमीज़ नेमत खान, उनकी पत्नी जेबा रिज़वान तथा ससुर रिज़वान ज़हीर सहित कुल पाँच व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई थी। इसके अतिरिक्त, हमें यह भी प्रतीत होता है कि यदि एक हिस्ट्रीशीटर व्यक्ति के साथ विदेश यात्रा संभव है, तो 2025 विधानसभा चुनाव में मोतिहारी सदर विधानसभा से राजद प्रत्याशी बताए जा रहे श्री देवा गुप्ता, पिता-श्री हरी किशोर गुप्ता पता छतौनी चौक, मोतिहारी सदर (पूर्वी चंपारण), के भी उक्त विदेश यात्रा में सम्मिलित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

बिहार पुलिस करेगी कार्रवाई?

उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण पुलिस द्वारा जारी 100 इनामी अपराधियों की सूची में श्री देवा गुप्ता का नाम शामिल बताया गया है। उनके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, भूमि कब्जा सहित कुल 28 संगीन आपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं, जिन पर ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) का इनाम घोषित है। अतः अनुरोध है कि उपर्युक्त तथ्यों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए, माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी के साथ कथित रूप से विदेश भ्रमण पर गए आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति पर पुलिस कड़ी नजर रखे। नीरज कुमार के इस दावे से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। अब देखने होगा कि बिहार पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।