Bihar Politics: PM मोदी और गृह मंत्री के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग, तेजस्वी ने लगाया गंभीर आरोप, 19 जुलाई को दिल्ली में बड़ी बैठक
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है पहले लग रहा था कि दाल में कुछ काला है लेकिन अब समझ आया कि पूरी दाल ही काली है...

Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब कोई संदेह नहीं बचा है चुनाव आयोग पूरी तरह से भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। तेजस्वी ने SIR (Special Summary Revision) प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि यह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है।
पूरा दाल ही है काला
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि दरभंगा में बीजेपी नेताओं के घर बैठकर फॉर्म भरे जा रहे हैं और इसका वीडियो उन्होंने मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने साफ किया कि उन्हें SIR से आपत्ति नहीं है, बल्कि इसके क्रियान्वयन के तरीके पर सवाल है। उन्होंने कहा कि, पहले लगता था कि दाल में कुछ काला है, अब तो पूरा दाल ही काला नजर आ रहा है।
चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
तेजस्वी ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर चुनाव आयोग काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है, लेकिन इसके बावजूद एक भी राजनीतिक दल को नहीं बुलाया गया और न ही किसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। उन्होंने कहा कि, हमने दिल्ली और पटना में चुनाव आयोग के अधिकारियों से लगातार मुलाकात की, लेकिन ज्ञानेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया। यह सबसे बड़ा चुनावी संशोधन अभियान है फिर भी गोपनीयता बरती जा रही है।
मतदाता सूची से नाम काटने का आरोप
तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि तीन दिन पहले 35 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की जो सूचना लीक हुई थी। वही आंकड़ा चुनाव आयोग की प्रेस विज्ञप्ति में भी सामने आया है। उन्होंने BLO की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि कई स्थानों पर BLO बिना मतदाता से मिले ही फॉर्म भरकर अपलोड कर रहे हैं।
INDIA गठबंधन की बैठक में उठेगा मुद्दा
तेजस्वी ने जानकारी दी कि 19 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें वे भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक में बिहार की स्थिति को पूरी मजबूती के साथ रखा जाएगा और सभी विपक्षी दलों को इस मामले में पत्र भी भेजे जा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि, यह सिर्फ बिहार की नहीं, देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की लड़ाई है। हम हर मंच पर इसे उठाएंगे और संविधान बचाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।