Bihar Budget 2025 : सीएम नीतीश के खिलाफ तेजस्वी-राबड़ी का प्रदर्शन, हाथों में पोस्टर लेकर खड़े हुए नेता प्रतिपक्ष, वेल में पहुंचे विपक्ष के विधायक, भारी बवाल

Bihar Budget 2025 : सीएम नीतीश के खिलाफ तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने जोरदार हंगामा किया। हाथों में पोस्टर लेकर तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर खड़ा होकर प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी ने जोरदार प्रदर्शन किया।

Tejashwi Rabri protest against CM Nitish
Tejashwi Rabri protest against CM Nitish- फोटो : reporter

Bihar Budget 2025 :  बिहार की राजनीति में राष्ट्रगान के अपमान को लेकर घमासान मच गया है। विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसी के विरोध में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को अपने MLC सदस्यों के साथ विधान परिषद पोर्टिको में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले में माफी मांगने की मांग की। साथ ही विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला। वहीं सदन में भी विपक्षी नेता जमकर बवाल कर रहे हैं। विपक्षी विधायक वेल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया।   

 नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए

प्रदर्शन के दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान कर पूरे बिहार का सिर शर्म से झुका दिया है। उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।" राबड़ी देवी ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की भी मांग की।

NIHER

तेजस्वी यादव ने साधा निशाना – पीएम मोदी कोई नसीहत देंगे क्या?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, "नीतीश जी उम्र में बड़े हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन कल उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया। बिहार का होने के नाते हम शर्मिंदा हैं। नीतीश जी ने बिहारियों का सिर नीचा कर दिया।" तेजस्वी ने आगे कहा कि "राष्ट्रगान का अपमान करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'लाडले मुख्यमंत्री' को कोई नसीहत देंगे?"

Nsmch

नीतीश जी अचेत अवस्था में

तेजस्वी ने नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, "कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। यह देश की पहली घटना है जहां किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया हो। प्रतीत हो रहा है कि नीतीश जी अब अचेत अवस्था में हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर हम चिंतित हैं।" तेजस्वी यादव ने बताया कि वे इस मामले को लेकर स्पीकर से भी मिले और सदन में इस पर चर्चा की मांग की। उन्होंने कहा कि,"हम चाहते हैं कि सारे कार्यों को रोककर इस मुद्दे पर बहस हो। कल का दिन हम काले दिन के रूप में देख रहे हैं।"

"पीएम मोदी के लाडले सीएम ने राष्ट्रगान का अपमान किया"

तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, "नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के लाडले मुख्यमंत्री हैं। लेकिन पीएम मोदी ने अब तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।" राष्ट्रगान के अपमान का मामला बिहार की राजनीति में तूल पकड़ता जा रहा है। विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है और सदन में बहस की मांग कर रहा है। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आरोप पर क्या सफाई देते हैं और पीएम मोदी इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks