Bihar News: मनीष कश्यप छोड़ेंगे बीजेपी का साथ, इस बात से हैं नाराज, सारण में देंगे गिरफ्तारी

Bihar News: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी से इस्तीफा दे सकते हैं। इसकी जानकारी मनीष ने फेसबुक पर लाइव आकर दी है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कश्यप सारण में अपनी गिरफ्तारी भी दे सकते हैं।

 Manish Kashyap
Manish Kashyap left BJP - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के लोकप्रिय यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप आज बीजेपी से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों की मानों तो आज मनीष कश्यप इस्तीफा देंगे और फिर सारण में जाकर गिरफ्तारी भी देंगे। मालूम हो कि पिछले साल यूट्यूबर ने ये कहते हुए बीजेपी का दामन थामा था कि उनकी माँ चाहती है कि वो बीजेपी में शामिल हो जाएं। वहीं अब ऐसा क्या हुआ कि मनीष बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं औऱ अपनी गिरफ्तार भी दे रहे हैं। आइए जानते हैं। 

मनीश कश्यप पर एफआईआर दर्ज 

जानकारी अनुसार मनीष कश्यप कई यूट्यूबर चैनल चलाते हैं। मनीष कश्यप सहित 11 यूट्यूब चैनल के खिलाफ सारण में एफआईआर दर्ज हुआ है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मनीष के यूट्यूब चैनल पर महिलाओं की पिटाई से संबंधित झूठी और भ्रामक खबर दिखाई गई है। इस मामले में सारण के दिघवारा थाना में एफआरआई दर्ज हुआ है। 

बीजेपी का छोड़ेंगे साथ 

वहीं अब सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वो शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देंगे और उसके बाद सारण एसपी के समझ जाकर गिरफ्तारी भी देंगे। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप अपने ऊपर हुए एफआईआर से नाराज हैं। उन्होंने बीते दिन अपने सोशल साइट फेसबुक पर लाइव आकर भाजपा से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। 

पिछले साल थामे थे हाथ

मालूम हो कि 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान कश्यप ने बीजेपी का दामन थामा था। दिल्ली में उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी की थी। मनीष ने तब कहा था कि वो अपनी माँ के कहने पर बीजेपी के साथ आ रहे हैं। बता दें कि इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने प्रचार प्रसार किया था। चर्चा थी कि मनीष चुनाव भी लड़ेंगे लेकिन ऐया नहीं हुआ। उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा बल्कि बीजेपी के लिए चुनाव प्रसार किया। चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान भी मनीष कश्यप के ऊपर आचार संहिता उल्लघंन का आरोप लगा था।   

NIHER
Editor's Picks